ऋषिकेश में 2 लाख 25 हजार की स्मैक के साथ राजू भटनागर गिरफ्तार


- कुल 7.61 ग्राम अवैध स्मैक के साथ 01अभियुक्त गिरफ्तार, एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत-
ऋषिकेश : मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार के द्वारा उत्तराखंड को नशा मुक्त (ड्रग्स फ्री देवभूमि) बनाए जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून अजय सिंह के निर्देशानुसार अवैध मादक पदार्थो की तस्करी/बिक्री की रोकथाम हेतु संदिग्ध व्यक्तियो/ वाहनो की चैकिंग विशेषकर बाहरी राज्यो से आने वाले वाहनो की चैकिंग के क्रम मे एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण प्रथम व क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश के कुशल मार्गदर्शन/निर्देशन में मादक पदार्थों की बिक्री/ तस्करी के विरुद्ध नशा तस्करों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाकर ऋषिकेश पुलिस द्वारा कार्यवाही की जा रही है ।
उक्त आदेश/ निर्देशों के क्रम में प्रभारी निरीक्षक कोतवली ऋषिकेश द्वारा अवैध मादक पदार्थों की बिक्री पर अंकुश लगाए जाने एवं तस्करी करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने संबंधी उचित दिशा/ निर्देश देकर थाना स्तर व सभी चौकी प्रभारी को चौकी स्तर पर एक पुलिस टीम का गठन कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये हैं.प्रभारी निरीक्षक ऋषिकेश कोतवाली पीके राणा के मुताबिक़, गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक 06. 09.2025 को आरटीओ कार्यालय की दीवार के पास सोमेश्वर नगर को जाने वाले कच्चे रास्ते के पास चेकिंग के दौरान 01 नफर अभियुक्त राजू भटनागर पुत्र स्व नथ्थू राम भटनागर निवासी नन्दू फार्म थाना ऋषिकेश जनपद देहरादून के कब्जे से 7.61 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया l अभि0 गण के विरुद्ध कोतवाली ऋषिकेश पर एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया l
पुछताछ अभियुक्त-
पुछताछ पर उक्त अभियुक्त द्वारा बताया कि यह स्मैक, मै हरिद्वार झुग्गी झोपड़ी से एक व्यक्ति से खरीद कर लाया हू और स्मैक को ऋषिकेश में टैम्पो चालको, आने जाने वाले लोगो व मजदूरो को छोटी छोटी पुडिया बना कर लोगो को बेचने के लिए ले जा रहा था जिससे मुझे अच्छे दाम मिल जाता है
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त का –
राजू भटनागर पुत्र स्व नथ्थू राम भटनागर निवासी नन्दू फार्म थाना ऋषिकेश जनपद देहरादून उम्र 39 वर्ष
बरामदगी –
पन्नी सहित कुल वजन 7.61 ग्राम अवैध स्मैक अनुमानित कीमत अवैध स्मैक लगभग 2 लाख 25 हजार रुपये
- आपराधिक इतिहास अभियुक्त का –
- थाना ऋषिकेश का हिस्ट्रीशीटर है तथा अभियुक्त के विरुद्ध थाना हाजा पर भी कई अभियोग पंजीकृत है।
पुलिस टीम थाना ऋषिकेश-
1-चौकी प्रभारी एम्स उ0नि0 निखिलेश सिंह बिष्ट
2- काo आशुतोष
3-काo संजय
4 काoजयवीर सिंह