डोईवाला : कोतवाल राजेश शाह का हुआ ट्रांसफर, मुकेश त्यागी नए कोतवाल होंगे
डोईवाला : डोईवाला कोतवाली से डालनवाला हुआ कोतवाल राजेश शाह का ट्रांसफर। मुकेश त्यागी होंगे नए कोतवाल। काफी कम समय के कार्यकाल में कोतवाल रहे राजेश शाह ने क्षेत्र में सभी के दिलों में जगह बनाई।वे एक शानदार पुलिस अधिकारी के तौर पर जाने जाते हैं।
अब से नए कोतवाल मुकेश त्यागी जो की SOG देहरादून से ट्रांसफर होकर डोईवाला कोतवाली का संभालेंगे कार्यभार।मुकेश त्यागी पहले डोईवाला 2013 में SSI के रूप में नियुक्त रहे हैं। इसलिए खासा उनको इस क्षेत्र का।