दिल्ली : वायु सेवा उप प्रमुख बने उत्तराखंड के राजेश भंडारी

Ad
ख़बर शेयर करें -

दिल्ली/टिहरी : देवभूमि उत्तराखंड या कहिए सैनिक प्रदेश उत्तराखंड से एक और बड़ी खबर आ रही है उत्तराखंड का एक और बेटा वायु सेवा उप प्रमुख के पद पर आसीन हुआ है नाम है राजेश भंडारी।

टिहरी जिले के रहने वाले हैं राजेश भंडारी इनको वायु सेवा में उप प्रमुख बनाया है एयर फोर्स मुख्यालय नई दिल्ली में बताओ असिस्टेंट के ऑफ एयर स्टाफ के पद पर उनकी नियुक्ति हुई है राजेश भंडारी की शिक्षा दीक्षा देहरादून में हुई है 15 दिसंबर 1990 को उन्होंने एयर फोर्स जॉइन किया था कमीशन ऑफिसर के तौर पर उसके बाद प्रमोशन लेते हुए 2022 में एयर कमोडोर के पद पर हुए पदोन्नति हुए थे उनके पिता स्वर्गीय ललित सिंह भंडारी एसपी से रिटायर्ड अधिकारी हैं जबकि उनकी माता स्वर्गीय रामेश्वरी देवी ग्रहणी थी भंडारी ने बताया कि उनके भाई कुलदीप भंडारी उत्तरकाशी में व्यवसाय है जबकि बड़ी बहन सुनीता नेगी चंडीगढ़ और सावित्री भंडारी जोधपुर में निवासरत हैं वे दोनों बैंक से रिटायर्ड है। राजेश भंडारी सार्वजनिक समारोह पूजा अर्चना के कार्यक्रमों में गांव आते रहते हैं 4 महीने पहले भी वह गांव में आयोजित सामूहिक पूजा में शामिल होने आए थे।

ALSO READ:  हरिद्वार में सराय स्थित भूमि खरीद मामले में 4 अधिकारी सस्पेंड, एक से सपष्टीकरण माँगा

उनकी बेटी स्वाति भंडारी डॉक्टर है बेंगलुरु में पुत्र तेजस भंडारी बेंगलुरु से एमबीए कर रहे हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad

Related Articles

हिन्दी English