हरिद्वार पुलिस के “राजा” नहीं रहे, एसएसपी समेत पुलिस कर्मियों ने दी अंतिम विदाई
राजा ने 21 वर्ष से ज्यादा की अपनी पुलिस सेवा के दौरान कुंभ, अर्द्ध कुम्भ में भीड़ को व्यवस्थित करने में कुशलता प्रदर्शित की
हरिद्वार पुलिस के “राजा” नहीं रहे, एसएसपी समेत पुलिस कर्मियों ने गुरुवार को दी श्रद्धांजलि। चित्तौड़गढ़ के “चेतक” की तरह हवा से बात करने वाले हरिद्वार पुलिस के घोड़े “राजा” नही रहे। राजा ने 21 वर्ष से ज्यादा की अपनी पुलिस सेवा के दौरान कुंभ, अर्द्ध कुम्भ में भीड़ को व्यवस्थित करने में कुशलता प्रदर्शित की। राजा की चतुराई भरी चाल कांवड़ के दौरान तीर्थयात्रियों को नियंत्रित करने के लिए वरदान साबित हुई थी।
पिछले कुछ दिनों से गंभीर रूप से अस्वस्थ होने के कारण राजा के असमय निधन से हरिद्वार घोड़ा पुलिस को भारी क्षति हुई है।”राजा ” को विधिसम्मत राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई देते हुए #HaridwarPolice के एसएसपी अजय सिंह ने राजा द्वारा दी गयी गर्वीमय सेवाओं को याद किया।”राजा ” को पुलिस विभाग में दी गई उनकी सेवाओं के लिए पुलिस के कई सम्मान प्राप्त हुए थे।
इस मौके पर एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार, एआरओ संचार विपिन कुमार, सीओ सिटी मुकेश ठाकुर, सीओ ज्वालापुर निहारिका सेमवाल, सीओ सदर बहादुर सिंह चौहान एवं अन्य पुलिस अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।