रायवाला: मोतीचूर रेंज के गेट बंद हुए तो हाथियों के दो झुण्ड निकल आये सैर करने मुख्य गेट के नजदीक (Video देखिये)
राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क के मोतीचूर रेंज के गेट 15 जून को बंद हो गए हैं पर्यटकों के लिए
रायवाला : राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क के मोतीचूर रेंज के गेट 15 जून को बंद हो गए हैं पर्यटकों के लिए. अब 15 नवम्बर को खुलेंगे. लेकिन गुरूवार को हाथियों के दो झुंड गेट के पास पहुँच गए सैर करते करते. ऐसे में शानदार तस्वीरें कैमरे में कैद हो गयी.
वीडियो में देखिये हाथियों का झुण्ड-
आपको बता दें एक दिन पहले 15 जून को मोतीचूर रेंज के गेट बंद हो गए थे पर्यटकों के लिए. इस बार पर्यटकों की आमद काफी रही. दो वर्ष कोरोना के बीत जाने के बाद इस वर्ष पर्यटक काफी आये और उन्होंने जंगल का भरपूर लुत्फ़ उठाया. डिप्टी रेंजर एसपी जखमोला ने बताया कोरोना के दो साल की मार के बाद इस बार 15 सितम्बर को गेट खुल गए थे अमूमन 15 नवंबर को खुलते हैं गेट. इस बार पर्यटकों की संख्या भी काफी रही. मोतीचूर रेंज में इस सीजन में कुल 7389 पर्यटकों ने सफारी का लुत्फ उठाया। इनमें 19 विदेशी पर्यटक भी सम्मिलित रहे। इस दौरान विभाग को वाहनों से 4 लाख 88 हजार 500 रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ। जबकि पर्यटकों से कुल 10 लाख 16 हजार 789 रुपये का राजस्व मिला। रेंजर महेंद्र गिरि गोस्वामी ने बताया कि हाथी, हिरन, सांभर, गुलदार आदि जानवर बड़ी संख्या में यहां हैं।
लेकिन गुरूवार को हाथियों के दो झुण्ड यहाँ मुख्य अगेट तक सैर करते हुए दिखाई दिए. ऐसे में खुद रेंज स्टाफ हैरान था, कई दिनों से दिखे नहीं थे हाथियों के झुण्ड. आज दिख गए. सैलानी आते थे कई बार उनको मायूश होना पड़ता था और हाथियों का झुण्ड नहीं दिखाई देते थे. लेकिन आज ये दो झुण्ड में मुख्य गेट के पास तक आ गए. उसके बाद हाथियों का झुण्ड नीचे नदी की तरफ झुण्ड चला गया. लेकिन खूबसूरत तस्वीरें कैमरे में कैद हो गयी.