रायवाला :राजा जी पार्क में दो ‘गजराज’ आपस में भिड़े, एक की मौत, पीएम के बाद पार्क क्षेत्र में दफनाया गया
रायवाला : खबर देहरादून जिले के रायवाला के पास राजाजी पार्क से एक दुखद खबर है. हाथियों के आपसी संघर्ष में एक नर हाथी की मौत हो गयी है। राजाजी पार्क कर्मियों के अनुसार यह बड़ा नुक्सान है पार्क के लिए. कर्मियों ने मृत हाथी के दाँतों को सुरक्षित निकाल कर पोस्टमार्टम के बाद उसके शव को पार्क क्षेत्र में ही दफना दिया है।वहीँ जानकारी के अनुसार वृहस्पतिवार को सुबह 3-4 बजे के करीब की घटना है. ऐसे में अन्धेरा होने की वजह से पार्क कर्मियों को खबर नहीं लगी. लेकिन सुबह देखा जैसे ही पार्क कर्मी गश्त कर रहे थे उस दौरान काफी दूरी तक रक्त बिखरा हुआ था. ऐस में पार्क प्रशासन में हड़कंप मच गया. देखा तो एक हाथी मृत पड़ा हुआ था. बताया जा रहा है दूसरे हाथी की दांत मृत हठी के कलेजे पर लगे हैं उससे उसकी अत्याधिक रक्त श्राव से मौत हो गयी. दरअसल, राजाजी पार्क के सत्यनारायण सेक्शन में गूलर पड़ाव बीत के कम्पार्ट नंबर तीन और चार के बीच दो नर हथियों का संघर्ष हुआ. जिसमें एक नर हाथी जिसकी उम्र लगभग 50 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गयी है।अंदाजा लगाया जा रहा है की दोनों नर हाथियों का भीषण संघर्ष हुआ. वहीँ पार्क कर्मी अब दूसरे हाथी की खोज में लग गए हैं उसको कितना नुक्सान हुआ है ? क्योँकि संघर्ष में दूसरे हाथी को भी चोट आयी होगी. वह भी घायल होगा. ऐसे में पार्क कर्मी चिंतित हैं उसकी क्या हालत होगी ?
राजाजी पार्क के डॉक्टर राकेश नौटियाल की देखरेख में मृत हाथी के शव का पोस्टमार्टम किया गया। इस दौरान मौके पर राजाजी पार्क के निदेशक अखिलेश तिवारी, वन्य जीव प्रतिपालक एलपी टमटा, उपवन क्षेत्राधिकारी जेपी अंथवाल, एसपी जखमोला, वन दरोगा मनोज चौहान, आरक्षी नरेन्द्र सिंह गुसाईं विक्रम सिंह पुंडीर आदि मौजूद थे।