रायवाला : प्रतीत नगर की प्रसिद्द रामलीला का भगवान श्रीराम के राज तिलक के बाद विशाल भंडारे के साथ हुआ समापन

रायवाला : भगवान श्रीराम के राज तिलक , रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम , कलाकारों को पुरस्कार वितरित एवं विशाल भंडारे के साथ रामलीला महोत्सव हुआ संपन्न. कैबिनेट मंत्री ड़ॉ प्रेमचन्द अग्रवाल ने भी पहुँच कर प्रसाद ग्रहण किया. आपको बता दें,लोग इस रामलीला को देखना दूर दराज से आते हैं। पंडाल कभी खाली नहीं मिलता है। क्षेत्र में कम समय में इस रामलीला समिति की मेहनत से काफी प्रसिद्धि पा ली है। इसका श्रेय रामलीला समिति को जाता है। जिनकी दिन रात की मेहनत से आयोजन सफल हो पाया है।
क्षेत्र के सबसे शानदार रामलीलाओं में से एक प्रतीत नगर की रामलीला का बुधवार को समापन हो गया। रामलीला महोत्सव के मुख्य मंच उद्घोषक एवं लोक कल्याण समिति के प्रवक्ता विरेन्द्र नौटियाल (वीरू) ने जानकारी देते हुए बताया की प्राथमिक विद्यालय वार्ड नंबर 06 प्रतीतनगर गांव रायवाला में लोक कल्याण समिति के तत्वाधान में आयोजित हो रही द्वितीय श्री रामलीला महोत्सव के चौदहवें दिन मंगलवार की लीला में मंचन करते हुए दिखाया की रावण का वध एवं सीता माता की वापसी के बाद राम , सीता एवं लक्ष्मण के अयोध्या नागरी को फूल और रंग-बिरंगी लाइटों से मंच को सजाया गया । भरत-शत्रुघ्न सहित समस्त अयोध्या वासियों ने प्रभु श्रीराम का जोरदार स्वागत किया । इसके साथ ही गुरु वशिष्ठ ने मंत्रोचारण के साथ प्रभु श्रीराम का राज तिलक किया। इसके साथ ही कलाकारों एवं सहयोग करने वाले सदस्यों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया ।
इस दौरान, लोक कल्याण समिति द्वारा रायवाला डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक , हरिद्वार सांसद , महंत लोकेश दास महाराज , के. के. अग्रवाल जी जिला पूर्ति अधिकारी देहरादून , एम्स, ऋषिकेश की डॉ. मोनिका पठानीय , ग्राफिक एरा देहरादून के डॉ. व्यास कुमार राठौर काँग्रेस नेता जयेन्द्र रमोला, राज्य संपत्ति विभाग उत्तराखंड सचिवालय की टीम, सहित सामाजिक कार्य करने वाले प्रतिनिधियों सहित प्रस्तुति करने वाले बच्चों को पटका पहनाकर , मेडल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । अतिथियों द्वारा समिती को आयोजन के लिए बहुत-बहुत बधाई एवम शुभकामनाएं दी ।अभिनय करने वाले पात्र श्रीराम– मुकेश तिवाड़ी, सीता – अर्चित सेमवाल , लक्ष्मण – सौरभ चमोली, गुरु वशिष्ठ- जगदीश प्रसाद पंत , हनुमान – आशीष सेमवाल, भरत- सन्नी, शत्रुघ्न – विजय ।
इस दौरान लोक कल्याण समिति के अध्यक्ष गंगाधर गौड़ , उपाध्यक्ष बालेन्द्र सिंह नेगी , सचिव नरेश थपलियाल , कोषाध्यक्ष मुकेश तिवाडी , मुख्य एवम वरिष्ठ निर्देशक महेंद्र सिंह राणा, सदस्य – नवीन चमोली , अंजु बड़ोला ,राजेन्द्र प्रसाद तिवाड़ी, राम सिंह सहित तबलावादक कमल रामानुज हारमोनियम वादक हरिओम अग्रवाल , ऑक्टोपस वादक अशोक गर्ग, श्यामपुर जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान,जिला मंत्री गणेश रावत सहित सैकड़ों की संख्या में भक्त उपस्थित रहे ।