रायवाला : संदिग्ध ब्यक्ति आर्मी कैंप में घुसने के प्रयास में गिरफ्तार, रिटायर्ड मेजर बता रहा था अपने आप को, ख़ुफ़िया तंत्र और पुलिस जांच में जुटी

ख़बर शेयर करें -

रायवाला :सेना के कैंप में घुसने का प्रयास करने के आरोप में एक संदिग्ध ब्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अपने आप को वह रिटायर्ड मेजर बता रहा था. सूत्रों के अनुसार उसके पास से नकली लिकर कार्ड और कैप भी बरामद की है पुलिस ने. जैसे ही उसके बारे में सूचना मिली खुफिया तंत्र शक्रिया हो गया साथ ही पुलिस भी ऐक्शन में आयी और तुरंत उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

ALSO READ:  आवास विकास स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज में हुआ लक्ष्मी रावत रसायन विज्ञान परीक्षक का सम्मान

शनिवार को रायवाला सेना कैंप में घुसने के प्रयास में मिलिट्री इंटेलिजेंस देहरादून और 6 माउंटेन आर्टी ब्रिगेड क्यूआरटी टीम ने संदिग्ध को हिरासत में लिया. जब उससे पूछताछ की तो उसने अपना नाम राहुल बताया पुत्र सहदेव सिंह, ग्राम व् पोस्ट भैंसवाला, शामली, उत्तर प्रदेश बताया. रायवाला पुलिस के अनुसार नायब सूबेदार मुनीरत्नम अंबासरान ने पुलिस को लिखित शिकायत दी है. उसी आधार पर मुक़दमा कायम हुआ है रायवाला थाने में. आरोपी के खिलाफ धारा 170 के तहत मुक़दमा दर्ज किया गया है. फिलहाल खुफिया विभाग के अधिकारी और पुलिस उससे पूछताछ कर रहे हैं. आखिर क्योँ वह इतनी सेंसिटिव लोकेशन पर इस तरह घुसने का प्रयास कर रहा था. संदिग्ध ब्यक्ति और उसकी कार को पुलिस के सुपुर्द कर दिया है सेना के अधिकारियों ने.

Related Articles

हिन्दी English