रायवाला : कुंभकर्ण वध, मेघनाथ वध और सुलोचना सती लीलाओं का मंचन किया 

Ad
ख़बर शेयर करें -
रायवाला : प्राथमिक विद्यालय, श्री रामलीला चौक वार्ड नंबर 06 प्रतीतनगर गांव रायवाला में लोक कल्याण समिति, प्रतीतनगर, रायवाला रजिस्टर्ड द्वारा के तत्वावधान में आयोजित हो रही चतुर्थ श्री रामलीला महोत्सव में बुधवार के दिन मुख्य 03 मुख्य दृश्य प्रदर्शित किए गए जिसमें-
पहला दृश्य –  कुंभकर्ण वध 
दूसरा दृश्य  – मेघनाथ वध 
तीसरा दृश्य – सुलोचना सती 
श्री रामलीला महोत्सव के मुख्य मंच उद्घोषक एवं लोक कल्याण समिति के प्रवक्ता  विरेन्द्र नौटियाल (वीरू) ने जानकारी देते हुए बताया की बुधवार की लीला में मंचन करते हुए दिखाया की कुंभकर्ण वध व मेघनाद वध की लीला का मंचन किया गया । लक्ष्मण जी के स्वस्थ होने के बाद युद्ध फिर शुरू हुआ । रा‌वण ने बारी-बारी से दुर्मुख, देवांतक, अतिकाय और अकंपन को युद्ध भूमि में भेजा, भगवान राम और उनकी सेना ने सभी का वध कर दिया । इसके बाद रावण ने कुंभकर्ण को नींद से जगवाया । कुंभकर्ण के जागने के बाद रावण ने माता सीता के हरण से लेकर युद्ध तक की सारी बात उसे बताई । कुंभकर्ण ने भी रावण को श्री राम के शरण में जाने की सलाह दी । लेकिन रावण नहीं माना तो कुंभकर्ण अकेला युद्ध भूमि में पहुंचा । श्री राम ने कुंभकर्ण का भी वध कर दिया । लगातार राक्षसों के मरने के बाद मेघनाद ने अजेय होने के लिए यज्ञ प्रारंभ किया। तब विभीषण ने भगवान राम को सलाह दी कि यदि यज्ञ सिद्ध हो गया तो मेघनाद को कोई नहीं जीत सकता । श्री राम की आज्ञा पाकर लक्ष्मण जी ने यज्ञ का विध्वंस कर दिया। इसके बाद लक्ष्मण जी ने मेघनाद का वध कर दिया । इसके बाद मेघनाद की पत्नी सुलोचना के सती होने का मार्मिक मंचन किया गया । श्रीराम ने सुलोचना की प्रार्थना स्वीकार कर ली। सुलोचना पति का सिर लेकर वापस लंका आ गई। लंका में समुद्र के तट पर एक चंदन की चिता तैयार की गयी। पति का शीश गोद में लेकर सुलोचना चिता पर बैठी और धधकती हुई अग्नि में कुछ ही क्षणों में सती हो गई ।
लोक कल्याण समिति, प्रतीतनगर, रायवाला रजिस्टर्ड द्वारा रुचि कैंतुरा, पूर्व ब्लॉक प्रमुख दुगड्डा, पौड़ी गढ़वाल, अर्द्ध सैनिक पूर्व सैनिक संगठन, नागेश्वर कीर्तन मंडली, वैष्णव कीर्तन मंडली, विमला देवी बिजलवान, स्वच्छतावीर शैलेश सिंह , विकास राणा, गणेश रावत  जिला उपाध्यक्ष , राहुल अग्रवाल जिला कोषाध्यक्ष बीजेपी, ऋषिराम शर्मा, दीपिका सेमवाल, कृष्ण लीला कमेटी, देवभूमि ट्रस्ट श्यामपुर ऋषिकेश के पदाधिकारी, पशुपति नाथ कीर्तन मंडली, हरितालिका तीज कमेटी, गोर्खा सुधार सभा रायवाला, आदि अतिथियों को राम दरबार की माला एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । अतिथियों द्वारा लोक कल्याण समिती को आयोजन के लिए बहुत-बहुत बधाई एवम शुभकामनाएं दी ।
अभिनय करने वाले पात्र  श्रीराम– सौरभ चमोली, लक्ष्मण – जयंत गौस्वामी, हनुमान – आशीष सेमवाल,  जामवंत- आयुष जोशी, सुग्रीव- धीरज चौहान, रावण- सचिन गौड़, विभीषण- राजेन्द्र रतुड़ी, कुंभकर्ण- रमेश जोशी , मेघनाथ – सूरज चमोली, सुलोचना- राहुल प्यारे, दरबारी– तीरथ सिंह, नल-नील – यश, अंश, वानर- राज, समर, तुषार, कृष्ण, सुलोचना- राहुला प्यारे,  मंदोदरी- मोहन थापा,सखी-सृष्टि,  नृतकी- अनामिका थापा,  सहित अन्य कलाकारों ने सुन्दर अभिनय किया ।
इस दौरान लोक कल्याण समिति के अध्यक्ष – गंगाधर गौड़, उपाध्यक्ष- बालेन्द्र सिंह नेगी, सचिव – नरेश थपलियाल, कोषाध्यक्ष – मुकेश तिवाड़ी, प्रवक्ता विरेन्द्र नौटियाल (वीरु), मुख्य निर्देशक महेन्द्र सिंह राणा,  महिला कल्याण सचिव- अंजु बड़ोला, सदस्य- नवीन चमोली , योगेन्द्र, सिकन्दर, जगदीश सेमवाल, प्रिंस, यश मिश्रा, अरविन्द, ऋषभ , मोहन थापा,  राजू कुमार, अंश , अरविन्द , सूरज , समर , आयुष , प्रियंशु, आशीष जोशी , आशीष उनियाल, नितीश सेमवाल, सहित सैकड़ो रामभक्त उपस्थित रहे ।

Related Articles

हिन्दी English