रायवाला :पानी का बिल देखकर ग्रामीणों का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ा, किया विरोध में उतराखंड जल संस्थान कार्यालय का घेराव (वीडियो में देखिये)

ख़बर शेयर करें -

वीडियो में देखिये ग्रामीणों का विरोध प्रदर्शन-

रायवाला/ऋषिकेश : रायवाला इलाके में प्रतीत नगर के ग्रामीण पानी का बिल देखकर हैरान रह गए. उसके बाद क्या था, सभी आक्रोशित ग्रामीण एकत्रित हुए और उतराखंड जल संस्थान कार्यालय का घेराव कर दिया.

बुधवार को रायवाला के प्रतीत नगर में उतराखंड जल संस्थान के कार्यालय में रायवाला प्रतीत नगर के सभी ग्रामीण एकत्रित होकर धरना प्रदर्शन करने लगे और सम्बंधित विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर अपना विरोध जताया. नई योजना के तहत पहली बार पानी का बिल आया वो भी इतना ज्यादा कि लोगों के पांव तले जमीन खिसकने लगी. गर्मीं रातों की नींद गायब हो गयी इतना बिल कैसे चुकाएँ करके ? सभी ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान सागर गिरी के नेतृत्व में आज उतराखंड जल संस्थान कार्यालय प्रतीत नगर में घेराव किया. जहाँ से अधिकारी गण ग्रामीणों की भीड़ देख मौके से खिसक लिए. आपको बता दें 2 महीने का बिल किसी का ₹18000, ₹12000, ₹10000, ₹9000, ₹6000 तक आये हुए हैं.
ग्राम प्रधान सागर गिरी का कहना है कि विश्व बैंक के द्वारा जल संस्थान के माध्यम से 19 करोड़ का काम गाँव में करवाया गया था. नल और पाइप लाइन बिछवायी गयी थी. सबका पानी का कनेक्शन कर मीटर लगवाया गया था. लेकिन जब पानी के बिल की बात आयी तो वो काफी ज्यादा आ गया. जो उम्मीद से कहीं ज्यादा है. ग्राम प्रधान ने कहा कि गुरुवार को वे इस मामले में SDM से भी मिलेंगे.

Related Articles

हिन्दी English