रायवाला : पहाड़ी पारम्परिक भड्डू की दाल भात की महक से महका रायवाला-प्रतीतनगर, गढ़ कुमाऊं महासभा का तीसरी बार शानदार सफल रहा आयोजन
समिति के अध्यक्ष विक्रम सिंह तडियाल ने कहा लोगों का भरपूर सहयोग मिला आगे और भी अच्छा करेंगे

- गढ़-कुमाऊ महासभा ने लोक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजित किया
- परोसा गया पहाड़ी पारम्परिक भड्डू की दाल भात का भोज
- राज्य महिला आयोग अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने भी कार्यक्रम में पहुंचकर हौसला अफजाई की समिति की पहल की
रायवाला: (मनोज रौतेला) रविवार को प्रतीतनगर स्थित बनखण्डी मन्दिर प्रांगण में गढ़-कुमाऊं महासभा रायवाला के शानदार आयोजन पर सांस्कृतिक कार्यक्रम व भड्डू की दाल भात के भोज का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के लोगों ने हजारों की संख्या में पहुंचकर सांस्कृतिक कार्यक्रम व भड्डू भात का आनन्द लिया। माहौल ऐसा था हर कोई घर से निकल कर दिन का भोजन भड्डू भात खाने पहुंचा था.

रविवार को प्रतीतनगर स्थित बनखण्डी मन्दिर प्रांगण में गढ़ कुमाऊ महासभा रायवाला ने लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें क्षेत्र के स्थानीय कलाकारों ने सुन्दर सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी। जिन्हें खूब सराहा गया। कार्यक्रम में उत्तराखण्ड महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने मुख्य अतिथि के रूप में पहुँच कर आयोजकों का हौंसला अफजाई किया और कहा ऐसे आयोजनों से लोक संस्कृति को लोप होने से बचाने के साथ ही नयी पीढ़ी को अपनी संस्कृति से अवगत कराने का अवसर प्राप्त होता है। कार्यक्रम में कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता जयेन्द्र रमोला, ज्योति सजवाण, जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान व दिव्या बेलवाल ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया। कार्यक्रम के अन्त में उत्तराखण्ड की पारम्परिक पहाड़ी भोज भड्डू की दाल भात का आयोजन किया गया. जिसमें क्षेत्र के हजारों लोगों ने भोज का आनन्द लिया। कार्यक्रम का शानदार संचालन पूर्व सैनिक हर्षमणी लस्याल ने किया। इस दौरान गढ़ कुमाऊ महासभा के अध्यक्ष विक्रम सिंह तडियाल ने कहा हमने तीन वर्ष पहले यह आयोजन की शुरुवात की थी. फिर लोग जुड़ते गए और काम होता गया. आज हजारों की संख्या में लोग भड्डू भात का लुत्फ़ ले रहे हैं. युवा पीढ़ी को पता चल रहा है हमारा पारंपरिक भोजन किस तरह का है. जो न केवल पौष्टिक है बल्कि अलग तरीके से भी बनाया जता है. जिसमें अनुशासन जरुरी है. इस दौरान गढ़ कुमाऊ महासभा के अध्यक्ष विक्रम सिंह तडियाल, बनखण्डी मन्दिर समिति के अध्यक्ष दीवान सिंह चौहान, पूर्वसैनिक अर्धसैनिक संगठन के अध्यक्ष देवेन्द्र दत्त जोशी, दिलबर पंवार, टीकाराम जोशी, अजय शाहू, नवीन चमोली, दर्शन सिंह तडियाल, भागीरथी भट्ट, अनिता भट्ट, बबीता रावत, अंजना अनिल चौहान, चंद्रकांता बेलवाल आदि मौजूद रहे।
