प्रेशर हार्न तथा मोडीफोईड साईलेन्सर का प्रयोग करने वालों के खिलाफ रायवाला पुलिस ने की कार्रवाई

- रायवाला पुलिस द्वारा प्रेशर हार्न तथा मोडीफोईड साईलेन्सर का प्रयोग करने व यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ हुई सख्त
- कुल 11 वाहन चालकों के खिलाफ की गई चालान की कार्यवाही
ऋषिकेश : थाना रायवाला पुलिस द्वारा प्रेशर हार्न तथा मोडीफोईड साईलेन्सर का प्रयोग करने व यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 11 वाहन चालकों के खिलाफ की गई चालान की कार्यवाही. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के निर्देशन व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण में तथा पुलिस उपाधीक्षक ऋषिकेश के मार्गदर्शन में जनपद देहरादून क्षेत्रान्तर्गत प्रेशर हार्न तथा मोडीफोईड साईलेन्सर का प्रयोग करने वाले वाहन चालको के खिलाफ चालानी कार्यवाही करने के अनुपालन में आज दिनांक 19/09/2024 को थाना रायवाला पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रांतर्गत प्रेशर हार्न तथा मोडीफोईड साईलेन्सर का प्रयोग करने वाले वाले वाहनों की सघन चैकिंग की गई जिसमें कुल 11 वाहनो के चालान किये गये जिनमें से 01 वाहन को मोडीफाईड साईलेन्सर का प्रयोग करने पर शीज किया गया ।