देहरादून : रायवाला में पुलिस  ने 2 पुरुष वारंटी व 1 महिला वारन्टी को किया गिरफ्तार 

ख़बर शेयर करें -
रायवाला : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  देहरादून के निर्देशानुसार वर्तमान मे प्रदेश स्तर पर प्रचलित अभियान को सफल व सार्थक बनाये जाने के लिए विभिन्न न्यायालय से निर्गत गैरजमानतीय वारन्ट (NBW)  की शत-प्रतिशत तामिल किये जाने के अनुक्रम मे। सहायक पुलिस अधीक्षक प्रभारी थाना रायवाला  के निर्देशन मे थाना रायवाला पुलिस द्वारा दिनांक  17.03.2024  को न्यायालय से प्राप्त गैर जमानती वारन्ट (NBW) के सम्बन्ध मे कार्यवाही करते हुए न्यायालय के आदेशानुसार फरार 02 पुरुष  वारंटी व 01 महिला वारन्टी को  दबिश देकर  गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार आभियुक्त के नाम व् पता-
  • वाद संख्या 929/18 धारा 60 आबकारी एक्ट  मे अभियुक्त –  टिंकू उर्फ अशोक  पुत्र सुभाष निवासी शाकुम्बरी एन्कलेव चूना भट्टा कुँआवाला थाना डोईवाला  उम्र-26 वर्ष
  • वाद संख्या 918/18 धारा 60 आबकारी एक्ट मे अभियुक्त – सार्थक जायसवाल पुत्र रामनारायण जायसवाल निवासी आवास विकास कालोनी ऋषिकेश अन्तर्गत धारा 60 आबकारी एक्ट
  • वाद संख्या 425/2018 धारा 60 आबकारी एक्ट मे महिला अभियुक्ता – शारदा पत्नी ननकी साहनी निवासी बिहारी बस्ती मायाकुण्ड ऋषिकेश थाना कोतवाली ऋषिकेश उम्र- 68 वर्ष

Related Articles

हिन्दी English