रायवाला पुलिस द्वारा अपहृत नाबालिक युवती बिहार के बेतिया से सकुशल बरामद, अभियुक्त टुनटुन गिरफ्तार

Ad
ख़बर शेयर करें -
रायवाला : थाना रायवाला पर वादी पुत्री का पिटा है और  निवासी गली न0 04 ठाकुर पुर,  स्थायी पता ग्राम कमाला थाना स्योहारा जिला बिजनौर द्वारा दिनांक  10.03.25 को सूचना दी गयी की वादी की नाबालिक पुत्री  दि0 08.03.25  से घर से लापता है.  वादी की तहरीर के आधार पर थाना रायवाला पर मु0अ0सं0 45/25 धारा 137(2) BNS पंजीकृत किया गया जिसकी विवेचना  महिला SI प्रीति सैनी के सुपुर्द की गयी । मामले की गम्भीरता के दृष्टिगत  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  जनपद देहरादून के निर्देशन में, पुलिस अधीक्षक देहात (प्रथम) व क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश  के मार्गदर्शन व प्रभारी निरीक्षक  के निर्देशन में थाना रायवाला पुलिस टीमो का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा विभिन्न स्थानो के लगभग 40 कैमरो की सीसीटीवी फुटैज चैक कर लापता लड़की  की तलाश की तो जानकारी प्राप्त हुई कि अपहृता बिहार में है. जिस कारण तत्काल  ASI रामनिवास के नेतृत्व में एक टीम को बिहार रवाना किया गया. जिनके द्वारा 10 दिन तक लगातार बिहार के कई जिलो में अपहृता की बरामदी का प्रयास कर  लापता नाबालिक लड़की  को पश्चिमी चंपारण बिहार से अभियुक्त के कब्जे से सकुशल बरामद कर लिया तथा अभियुक्त को भी गिरफ्तार कर लिया गया. अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है ।
 नाम पता अभियुक्त – 
1. टुनटुन पुत्र भरोसीराम निवासी – गीधा थाना चनपटिया जिला बेतिया पश्चिमी चम्पारण बिहार उम्र – 20 वर्ष 
,पुलिस टीम –
1. म0उ0नि0 प्रीति सैनी 
2. अपर उ0नि0 रामनिवास
3.हे0का0 216 उमेश ढौडियाल 
4.का0 1770 शशिभूषण 
5.का0 1161 अनित कुमार 
6.का0 1566 हंसराज

Related Articles

हिन्दी English