रायवाला : पुलिस द्वारा सट्टा खेलते हुए 4 को किया गिरफ्तार

- गिरफ्तार अभियुक्तों में दो हरदोई, उत्तर प्रदेश के और दो उत्तराखंड के हैं
रायवाला : सदिंग्ध व्यक्तियो , गस्त / संदिग्ध चैकिग के दौरान दि0 27.06.25 को मुखबीर की सूचना पर वैदिकनगर – 3 अण्डर पास के पास मिडवे होटल के सामने रायवाला से 01 व्यक्ति 1.सन्नी सिंह पुत्र रामवीर सिंह नि0 नूरपुर हथौडा थाना बिलेग्राम हरदोई उ0प्र0हाल किरायेदार धर्मेन्द्र सिंह कनखल हरिद्वार उम्र 24 वर्ष को अवैध सट्टे की खाईबाडी करते हुए तथा 03 व्यक्तियो 1.राजकुमार पुत्र मुन्नू सिंह नि0 धमोईया पो0 बिलग्राम जिला हरदोई उ0प्र0 हाल किरायेदार रामसेवक संदेशनगर कनखल हरिद्वार उम्र – 42 वर्ष 2.राम सिंह राणा पुत्र प्रेम सिंह नि0 दोगडी थाना गोपेश्वर चमोली पट्टी दशोली हाल किरायेदार प्रेमसिहं आईडीपीएल ऋषिकेश उम्र – 50 वर्ष 3.राजेश कण्डवाल पुत्र हरिदत्त कण्डवाल नि0 कटरा थाना यमकेश्वर जिला पौडी गढवाला हाल गली नं0 5 हरिपुरकला थाना रायवाला दे0दून उम्र- 44 वर्ष को अवैध रूप से सट्टा खेलते हुए समय 22.55 बजे गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तो का नाम पता-
1.सन्नी सिंह पुत्र रामवीर सिंह नि0 नूरपुर हथौडा थाना बिलेग्राम हरदोई उ0प्र0हाल किरायेदार धर्मेन्द्र सिंह कनखल हरिद्वार उम्र 24 वर्ष
2.राजकुमार पुत्र मुन्नू सिंह नि0 धमोईया पो0 बिलग्राम जिला हरदोई उ0प्र0 हाल किरायेदार रामसेवक संदेशनगर कनखल हरिद्वार उम्र – 42 वर्ष
3.राम सिंह राणा पुत्र प्रेम सिंह नि0 दोगडी थाना गोपेश्वर चमोली पट्टी दशोली हाल किरायेदार प्रेमसिहं आईडीपीएल ऋषिकेश उम्र – 50 वर्ष
4.राजेश कण्डवाल पुत्र हरिदत्त कण्डवाल नि0 कटरा थाना यमकेश्वर जिला पौडीगढवाला हाल गली नं0 5 हरिपुरकला थाना रायवाला दे0दून उम्र- 44 वर्ष
बरामदगी का विवरण
1. 07 सट्टा पर्ची बुक
2.02 सट्टा पर्ची
3. रू7700/- नगद
4.01 रजिस्टर
5.01 कैलकुलेटर
6.12 बॉल पैन
गठित पुलिस टीम-
1 अपर उ0नि0 योगेन्द्र कुमार
2. हे0कानि0 294 पंकज
3.कानि0 1442 जसवीर
4.कानि0 477 दिपेश
5.कानि0 478 अनिरूद्ध