रायवाला :  पुलिस द्वारा 56 पव्वे अग्रेजी शराब के साथ 1 अभियुक्त को हरिपुर कलां गेट से किया गिरफ्तार  

ख़बर शेयर करें -

रायवाला :  मुख्यमंत्री उत्तराखंड  के ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025 के अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के निर्देशन मे जनपद को नशा मुक्त करने व नशा तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही जारी है.

अभियान को सफल बनाने के क्रम में रायवाला पुलिस द्वारा दिनांक 10.12.2023  को अवदुत मन्दिर आश्रम गेट हरिपुर कला रायवाला के पास से  01 अभियुक्त को 56 पव्वे अवैध अग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना रायवाला पर मु0अ0स0-261/23 धारा 60 आबकारी एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस द्वारा आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम है, (1). श्याम कश्यप पुत्र नीनू कश्यप निवासी गंगा सूरजपुर कलोनी हरिपुर कला रायवाला उम्र-27 वर्ष. बरामदगी जो हुई है उसमें से (1). अभियुक्त के कब्जे से 56 पव्वे अग्रेजी शराब MC DOWELLS NO1 XXX RUM बरामद होना।  पुलिस टीम जिसने गिरफ्तार किया उनके नाम हैं -.हे0कानि0 307 राजीव यादव   ,थाना रायवाला और  कानि0 755 कृष्ण प्रकाश  ,थाना रायवाला

Related Articles

हिन्दी English