रायवाला : हरिपुरकलां में श्री सत्य साईं संजीवनी अस्पताल रायवाला द्वारा एक दिवसीय महिला चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, 72 महिलाओं ने लाभ लिया

रायवाला : ग्राम पंचायत हरिपुरकलां में श्री सत्य साईं संजीवनी अस्पताल रायवाला द्वारा एक दिवसीय महिला चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन पंचायत भवन में किया गया। जिसमें गाँव की 72 महिलाओं ने शिविर का लाभ लिया।
वृहस्पतिवार को श्री सत्य साईं संजीवनी अस्पताल रायवाला के द्वारा एक दिवसीय महिला चिकित्सा स्वस्थ्य शिविर हरिपुरकलां पंचायत घर में लगाया गया। जिसका शुभारम्भ ग्राम प्रधान गीतांजली जखमोला ने करते हुए कहा कि श्री सत्य साईं संजीवनी अस्पताल महिला एवं शिशु स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य कर रहा है। जिसका लाभ सभी को लेना चाहिए। अस्पताल का निःशुल्क चिकित्सा सेवा प्रसंसनीय है। डॉ आकृति थपलियाल की टीम ने शिविर में आए क्षेत्र की 72 महिलाओं ने स्वास्थ्यलाभ लिया। जिन्हें निःशुल्क दवा प्रदान किया गया। डॉ आकृति थपलियाल ने बताया कि शिविर में आए 07 गर्भवती महिलाओं को निःशुल्क उपचार के लिए रायवाला स्थित अस्पताल बुलाया गया है। इस दौरान जनसम्पर्क अधिकारी चित्रवीर क्षेत्री, नर्सिंग स्टाफ सिमरन, विनया भट्ट, पूजा देवरानी सहित संतोष पंवार, उषा धस्माना, आशा ग्वाड़ी, शशि बिष्ट आदि मौजूद रहे।