रायवाला : नेगी आई केयर सेंटर के द्वारा रायवाला में एक दिवसीय निशुल्क स्कूल स्क्रीनिंग कैम्प का आयोजन किया गया

ख़बर शेयर करें -

रायवाला : नेगी आई केयर सेंटर के द्वारा रायवाला में एक निजी स्कूल में एक दिवसीय निशुल्क स्कूल स्क्रीनिंग कैम्प का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ स्कूल की प्रधानाचार्या ने किया। इस मौके पर नेगी आई केयर सेंटर के संचालक डॉ राजे नेगी ने अपने सहयोगी मनोज नेगी,स्मिता कंडवाल के साथ मिलकर करीब 262  स्कूली बच्चों की आंखों का निशुल्क परीक्षण किया. साथ ही इस मौके पर ड़ॉ नेगी ने सभी बच्चों को जागरूक करते हुवे मोबाइल फोन, टीवी एवं वीडियोगेम का कम से कम इस्तेमाल करने की सलाह दी गयी। सेहत के साथ ही आंखों को स्वस्थ एवं निरोगी रखने के लिए खान पान में उचित आहार जैसे हरी पत्तेदार सब्जियां, ताजे फल,जूस,दूध,अंडा,ड्राईफ्रूट का सेवन करने की जानकारी दी गयी।डॉ नेगी ने बताया कि दो दर्जन से अधिक बच्चों की आंखों की नजर कम पाई गई. जिनको नजर का चश्मा लगाने की सलाह दी गयी।इस मौके पर शिक्षिका साधना चमोली,आरती,पूजा,किरन, वंदना,विनीता भावना,अंजली,प्रिया,पुष्पा एवं ममता ने सहयोग किया।

ALSO READ:  उतराखंड में स्वास्थ्य सेवा में बदलाव हेतु स्वास्थ्य विभाग को 3 बड़े टारगेट....स्थानीय स्तर पर ही संपूर्ण चिकित्सा, एक्चुअल टेलीमेडिसिन और फूली फंक्शनल OT

Related Articles

हिन्दी English