रायवाला : महिला और उसके ठेकेदार प्रेमी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज, दोनों गिरफ्तार, खांडगांव में दीपक नाम के ब्यक्ति की संदिग्ध मौत का मामला
ऋषिकेश : रायवाला इलाके में खांड गाँव एक एक ब्यक्ति की संदिग्ध मौत के मामले में उसकी पत्नी और उसके ठेकेदार प्रेमी के खिलाफ हत्या का मुक़दमा दर्ज करवाया गया है. मृतक दीपक के परिजाओं की दी गयी तहरीर के आधार पर पत्नी व प्रेमी (ठेकेदार) पर हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ है.
दरअसल, मामला है दिनांक 24.05.22 को आवेदक जितेन्द्र नेगी पुत्र भगवान सिंह नेगी निवासी खांड गांव थाना रायवाला जनपद देहरादून द्वारा एक लिखित तहरीर कि दिनांक 10.05.22 की रात्रि को “उनका भाई दीपक पुत्र भगवान सिंह नेगी निवासी खांड गांव थाना रायवाला जनपद देहरादून उम्र 34 वर्ष अपने घर पर परिवार के साथ सो रहा था. जिसकी संदिग्ध हालात में मृत्यु होने के संवध में मेरी भाभी द्वारा मुझे मेरे फोन पर काल करके बताया गया। जब मैं अपने भाई को देखने उसके कमरे में गया तो उसकी सांस नही चल रही थी व उसके नाक से खून निकल रहा था. जिसे हम गाडी के माध्यम से सरकारी हास्पिटल ऋषिकेश ले गये थे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. हमें अपने भाई की हत्या करने में उसकी पत्नी व मकान बना रहे ठेकेदार पर शक है.”
पुलिस के अनुसार आरोपियों ने दीपक नेगी की गला घोंट कर हत्या कर दी थी. चूँकि, दोनों को कमरे में देख लिया था दीपक ने. पुलिस के अनुसार, दोनों ने अपना अपराध कबूल कर लिया है. आरोपी सतेंद्र से पुलिस ने पूछताछ में बताया 2021 में नेगी का घर बनाने के लिए ठेका लिया था उसी दौरान अमिता से मुलाकात हुई, उसके बाद सहमति से कई बार शारीरिक सम्बन्ध बनाये गए दोनों के द्वारा. घटना वाले दिन भी दीपक ने देख लिया था दोनों को, उसके बाद दीपक के साथ बहस भी हुई उसके बाद हमने गला घोंट कर उसकी हत्या कर दी. मैं मौके से चला गया था. फिर रात को अमिता ने देवर को फोन कर दीपक के बारे में सूचना दी.
पोस्ट मॉर्टम रिपोर्ट में मृतक की गला घोंट कर हत्या करना आया है. आरोपी सतेंद्र नेगी भल्ला फार्म नंबर 8 श्यामपुर का निवासी है.जिसकी उम्र 42 वर्ष है. जबकि अमिता पत्नी दीपक नेगी, निवासी खांड गाँव, रायवाला जिसकी उम्र 26 वर्ष है. पुलिस को दी दी गयी तहरीर के आधार पर थाना रायवाला में मुक़दमा संख्या 91/22 धारा 302 भा0द0वि0 बनाम सतेन्द्र नेगी, अमिता दर्ज किया गया है। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस द्वारा पूर्व में दिनांक 11.05.22 को मृतक दीपक के शव का पंचायत नामा भर पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा चुकी है! मुकदमे की जांच स्वयं थानाध्यक्ष भुवन चंद्र पुजारी थाना रायवाला द्वारा की की गयी है.