रायवाला: जनकल्याणकारी योजनाओं को जनजन तक पहुंचना सरकार की जिम्मेदारी: प्रेमचन्द अग्रवाल

रायवाला:ग्राम पंचायत प्रतीतनगर में विकसित भारत संकल्प यात्रा को क्षेत्रीय विधायक व प्रदेश के काबीना मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान समाज कल्याण, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण, महिला सशक्तिकरण व बाल विकास, खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग, स्वास्थ्य, वन, जल संस्थान, उर्जा निगम, जिला उद्योग आदि विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर सरकार की योजनाओं की ग्रामीणों को जानकारी दी गयी।
वृहस्पतिवार को प्रतीतनगर में विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारम्भ करते हुए क्षेत्रीय विधायक व सरकार में संसदीय कार्य तथा वित्त मन्त्री डॉ प्रेम चन्द अग्रवाल ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी प्रमुख योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने के उद्देश्य से शुरू की गई इस यात्रा के माध्यम ध्यम से पहले जनजातीय समुदायों और उसके बाद प्रत्येक व्यक्ति तक योजनाओं की जानकारी पहुँचाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि इस संकल्प यात्रा का उद्देश्य सर्वप्रथम उन वचित लोगों के लिए है जो किसी योजना का लाभ लेने से वंचित रहे हैं।डॉ अग्रवाल ने कहा कि यह संकल्प यात्रा लोगों के पास जाने, जागरूकता पैदा करने और स्वच्छ सुविधाओं, आवश्यक वित्तीय सेवाओ, बिजली कनेक्शन, एलपीजी सिलेंडर तक पहुँच, गरीबों के लिए आवास, खाद्य सुरक्षा, उचित पोषण, बेहतर स्वास्थ्य सेवा, स्वच्छ पेयजल व सामाजिक सुरक्षा जैसे कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करने पर केंद्रित है। उन्होंने आगे बताया कि इस यात्रा में जनसाधारण को लाभ पहुंचाने वाली शहरी क्षेत्र के लिए कुल 17 योजनाओं के संबंध में प्रचार प्रसार किया जायेगा। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों के लिए 22 विभागों के माध्यम से संचालित की जाने वाली लाभार्थी परख योजनाओं की जानकारी जनसाधारण को दी जाएगी।
विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य अंतिम छोर तक के लोगों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाना और उन्हें योजनाओं के संबंध में जानकारी के साथ जागरूक है। प्रधानमंत्री मोदी ने अमृत काल में जिन चार स्तम्भों नारी शक्ति, युवा शक्ति, किसान और मध्यम वर्ग का जिक्र किया है। वह विकसित, विश्व गुरु, और आत्मनिर्भर भारत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। संकल्प यात्रा के दौरान विभिन्न सरकारी विभागों ने स्टॉल लगाकर लोगों को योजनाओं की जानकारी दी। प्रतीतनगर के ग्राम प्रधान अनिल कुमार पिवाल ने संकल्प यात्रा कार्यक्रम में पहुँचे अतिथियों का स्वागत करते हुए सरकार की योजनाओं को जनजन तक पहुँचाने का आह्वान किया। कार्यक्रम का संचालन जिला योजना समिति देहरादून के सदस्य व कार्यक्रम संयोजक राजेश जुगलान ने किया।
इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी डोईवाला उर्मिला बिष्ट, सहायक समाज कल्याण अधिकारी महेश प्रताप सिंह, सहायक खंड विकास अधिकारीआशीष बहुगुणा, जिला पंचायत सदस्य दिव्या बेलवाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य बबीता रावत, उपप्रधान अंजना चौहान, ग्राम विकास अधिकारी धर्मेन्द्र भंडारी, ग्राम विकास अधिकारी कीर्तन सिंह बुटोला, उद्यान निरीक्षक रचना कोठियाल, सहायक विकास अधिकारी कृषि सोहन पोखरियाल, सहायक खाद्य पूर्ति निरीक्षक विजय डबराल, उर्जा निगम के सहायक अभियन्ता राजीव श्रीवास्तव, पेयजल संस्थान के सहायक अभियन्ता कमलेश पन्त, राजाजी टाईगर रिजर्व मोतीचूर रेंज से वन दरोगा आरती पन्त, रंजीत सिंह रावत, पशुपालन विभाग से डॉ अमित कुमार, मनरेगा के अभियन्ता नरेश पवार सहित स्वास्थ्य से अंजली लीगवाल व लोक निर्माण विभाग के सोहन सिंह पयाल आदि मौजूद रहे।