रायवाला : सैकड़ों युवा जुड़े कांग्रेस के साथ, सदस्य AICC जयेन्द्र बोले भाजपा की नीतियां जनविरोधी, जनता त्रस्त

ख़बर शेयर करें -

रायवाला : राजनीती में हर दल जनता है और यह बात तय है जिस पार्टी के साथ युवा हो गए उसका जीतना तय है. क्योँकि युवा ही समाज को गति देता है और चुनावी माहौल बनाता है. आज युवा कांग्रेस की तरफ आशा भरी नजरों से देख रहे हैं और पार्टी से जुड़ रहे हैं यह बात आज युवा और सबसे तेज तर्रार नेता के तौर पर माने जाने वाले कांग्रेस नेता और सदस्य AICC जयेन्द्र रमोला ने कही.

उपस्थित युवाओं का कहना था, “क्षेत्र में आम जन के बीच पकड़ की बात करें तो रमोला उनमें सबसे आगे हैं, खासतौर पर युवाओं की बात करें तो. युवा उनको पसंद करते हैं. कोरोना काल हो या अन्य समय वह हमेशा आपके गेट पर खड़े मिलते हैं मदद और सहयोग के लिए. युवाओं का कहना था रमोला के पास विजन भी है, योजना भी है और उसको कैसे क्रियावन्यन किया जाता है उसको भी वे बखूबी जानते हैं और तेज तर्रार भी हैं”. ये गुण राजनीती के मुख्य आधार होते हैं और एक जनप्रतिनिधि का जन्म होता है. जो जनता की आवाज को योजनाबद्ध तरीके से सरकार के सामने रख सके.चाहे जनप्रतिनिधि किसी भी दल का प्रतिनिधितत्व करता हो.

ALSO READ:  छत्तीसगढ़ की रहने वाली महिला का पर्स खोया, मुनि की रेती पुलिस ने खोज कर किया सुपुर्द

वीडियो देखिये युवाओं से मिलते हुए जयेन्द्र रमोला-

आज ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के ऋषिकेश-हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग में स्थित रायवाला के मार्टीज़ रिसोर्ट में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लक्ष्मण सिंह बिष्ट के संयोजन में कांग्रेस ने सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें सैकड़ों लोगो ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। कार्यक्रम में उपस्थित अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेंद्र रमोला ने बताया कि ‘भाजपा की नीतियां जनविरोधी है और जनता इससे त्रस्त हो चुकी है लोग कांग्रेस की तरफ आशा भरी नजरों से देख रहे हैं और पार्टी से जुड़ रहे हैं।जनता का भाजपा सरकार से मोहभंग हो चुका है जनता अब कांग्रेस को सत्ता सौंपने का मन बना चुकी है आगामी विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता झूठा वादा करने वाली भाजपा सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकेगी, क्षेत्र में हर वर्ग के लोग कांग्रेस पार्टी की सदस्य ले रहे हैं।आने वाला समय कांग्रेस पार्टी का है कांग्रेस की नीतियों से लोग प्रभावित होकर सदस्य ग्रहण कर रहे हैं।’

कार्यक्रम संयोजक लक्ष्मण बिष्ट ने कहा कि सदस्यता अभियान पूरे प्रदेश में जोरों पर चल रहा है हर गांव ,गली ,शहर चौराहा ,घर-घर सदस्यता अभियान चल रहा है और अभियान में आम जनमानस लगातार कांग्रेस से जुड़ रहे हैं भाजपा के कु नीतियों से जन जन परेशान है इस सरकार में किसान मजदूर और नौजवान सर्वाधिक प्रताड़ित और अपमानित हुए हैं नौजवानों को रोजगार नहीं मिला, सरकारी भर्तियों में भ्रष्टाचार के चलते युवाओं के भविष्य के साथ सिर्फ खिलवाड़ हुआ है। उत्तराखंड में परिवर्तन निश्चित है और कांग्रेस सरकार बनाने जा रही है।

ALSO READ:  पूर्व प्रधानमंत्री एवं अर्थशास्त्री डॉ. मनमोहन सिंह को महिला गंगा आरती में दी गई श्रद्धांजलि

कार्यक्रम में पूर्व मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण, प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला, पूर्व ब्लॉक प्रमुख डा० के एस राणा, कृपाल सिंह सरोज, विजयपाल रावत, मनोज गुसाँई, बरफ सिंह पोखरियाल, राव साहिद अहमद, सोहन लाल रतूड़ी, भगवती सेमवाल, संजय गुप्ता, करतार सिंह नेगी, संदीप खंतवाल, प्रकाश पांडे, रूप थापा, पार्षद राकेश मिंया, पार्षद देवेन्द्र प्रजापति, एकांत गोयल, ममता रमोला, आशा सिंह चौहान, विवेक तिवारी, शेर सिंह रावत, शिवम भारद्वाज, प्रेम अग्रवाल, अब्दुल हाफिज, प्रमोद रतूड़ी, किशोर राणा ,देवेंद्र थापा ,ललता प्रसाद ,सोम प्रकाश जोशी ,शैलेंद्र सेमवाल ,कुलदीप रावत ,रवि थापा ,रोहन थापा ,गौरव ,मन्नू, सत्यम ,राहुल ,संदीप ,करण, विपिन भट्ट , आकाश शर्मा ,अंकित नौटियाल ,राहुल भट्ट ,आयुष चौहान, अजय धीमान ,हीरा सिंह, सोनू जोशी, नंदा देवी ,चंद्रावती ,ऋषि राम आदि उपस्थित थे।

Related Articles

हिन्दी English