रायवाला : ट्रेन से कट कर हुई मौत गुलदार की, मोतीचूर रेंज की घटना

Ad Ad
ख़बर शेयर करें -

रायवाला :राजा जी टाइगर रिजर्व पार्क क्षेत्र के मोतीचूर रेंज में एक गुलदार की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गयी. मामला तब पता चला जब वन कर्मी नियमित गश्त पर थे और उनको गुलदार का शव सुसवा कक्ष संख्या 7 के पास पटरी में पड़ा मिला. तुरंत मोतीचूर रेंज लाया गया शव को और देर शाम उसको नष्ट कर दिया गया पार्क उपनिदेशक की मौजूदगी में. उससे पहले डॉक्टर की निगरानी में उसका परिक्षण किया गया.

ALSO READ:  साईं सृजन पटल ने डाॅ. जोशी और प्रो. पंवार को उनके योगदान के लिए किया सम्मानित

गुलदार की उम्र लगभग 8 वर्ष बताई जा रही है. लेकिन फिर बड़ा सवाल इस रुट पर ट्रेनों की आवाजाही के चलते वन्य जीव अक्सर हादसे का शिकार हो जाते हैं. इससे पहले हाथी, गुलदार, हिरन, सांभर इत्यादि जानवर अपनी जान गँवा चौके हैं. ऐसे में कई बार यहाँ स्पीड कम करने की बात कही गयी लेकिन फिर भी हादसा हो जाता है. ऋषिकेश-हरिद्वार-देहरादून मार्ग पर यह क्षेत्र घना वन क्षेत्र है. राजाजी टाइगर रिजर्व के अंदर यह क्षेत्र आता है.

Related Articles

हिन्दी English