रायवाला : खांड गाँव में घुसा गुलदार, गाँव में हड़कंप, लोगों में खौफ, तस्वीरें कैद (Video)
Video देखिये–
रायवाला/ऋषिकेश : खांड गाँव इलाके में शनिवार रात गुलदार दिखने से हड़कंप मच गया. ऐसे में ग्रामीण खौफ में हैं. वहीँ रात 9 बजे की घटना है. ऐसे में गाँव में उस समय तक आवाजाही लगी रहती है. ऐसे में किसी पर भी गुलदार हमला कर सकता था. आपको बता दें खांड गाँव से लगा हुआ है राजा जी पार्क का जंगल. ऐसे में वन विभाग ने तार बाढ़ भी कर रखी है लेकिन फिर भी जंगली जानवर इस गाँव में घुश आते हैं. कभी हाथी तो कभी लेपर्ड तो कभी हिरन इत्यादि. ऐसे में ग्रामीण खौफ में रहते हैं.