रायवाला : हरिपुर कलां में पिंजरे में कैद हुई मादा गुलदार, राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क कर्मियों ने छोड़ा जंगल में…(वीडियो)
रायवाला/ऋषिकेश : हरिपुर कलां में राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क कर्मियों द्वारा लगाए गए पिंजरे में एक मादा गुलदार कैद हो गयी. घटना शुक्रवार सुबह की है. गुलदार के पकड़े जाने से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है. मादा गुलदार को पार्क कर्मियों ने पार्क क्षेत्र में ही घने जंगल में छोड़ दिया है. घटना शुक्रवार सुबह पार्क क्षेत्र से सटे हरिपुरकला में एक मादा गुलदार पिंजरे में कैद हो गया. गुलदार के पकड़े जाने के बाद पार्क कर्मियों ने उसे ग्रामीण क्षेत्र से दूर पार्क के घने जंगल में छोड़ दिया है.
वीडियो में देखिये गुलदार कैद————->>
गौरतलब है कि राजाजी टाइगर रिजर्व की मोतीचूर रेंज से सटे हरिपुरकालां, रायवाला, खंडगांव, प्रतीत नगर, गौहरीमाफी, ठाकुरपुर, साहबनगर, छिद्दरवाला आदि ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों गुलदार का आतंक बना हुआ है. रिहायशी क्षेत्रों में गुलदार की आमद से ग्रामीण दहशत में जीने को मजबूर हैं. आए दिन गुलदार पालतू कुत्तों और मवेशियों को अपना निवाला बनाता रहता है. अब तक दर्जनों पालतू कुत्तों व मवेशीयों को अपना शिकार बना चूका है. जिसको लेकर हरिपुरकलां की ग्राम प्रधान गीतांजली ज़खमोला के नेतृत्व में ग्रामीणों ने मोतीचूर रेंज के वन क्षेत्राधिकारी महेंद्र गिरी गोस्वामी से मिल कर पिंजरा लगाने की मांग की थी.
सप्ताह पूर्व रेंज अधिकारी महेन्द्र गिरी गोस्वामी द्वारा गुलदार को पकड़ने के लिए हरीपुरकालां में पिंजरा लगवाया गया था. जिसमें शुक्रवार सुबह गुलदार पिंजरे में कैद हो गया. मोतीचूर रेंज के वनक्षेत्राधिकारी महेन्द्र गिरी ने बताया कि पिंजरे में कैद गुलदार मादा थी और उसे पार्क क्षेत्र के बेरीवाड़ा के घने जंगल में छोड़ा गया है. वहीँ ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है.