रायवाला : नहीं बचा पाए साथी बंदर अपने साथी को 15 फीट लम्बे अजगर की जकड़न से, खूब किया हंगामा, विलाप… फारेस्ट ने किया रेस्क्यू अजगर का…देखिये Video

- पार्क कर्मियों ने 15 फीट लम्बे अजगर को रेसक्यू कर जंगल में छोड़ा, बंदर को जकड कर ले जा रहा नहर में
- अआस पास बंदरों ने किया हंगामा…तब लोगों को पता चला तब तक बन्दर की मौत हो घुकी थी
रायवाला : राजाजी के जंगल में एक विशाल अजगर ने बंदर को निवाला बनाने चक्कर में वह बंदर सहित सिंचाई नहर में गिर गया। जिसकारण वह बंदर सहित बहाते हुए आबादी क्षेत्र में पहुँच गया। सूचना राजाजी पार्क कर्मियों ने अजगर का रेसक्यू कर पार्क के कांसरो रेंज के मिलन पर छोड़ा। जब तक बंदर मर चुका था।

सोमवार सुबह 7:00 बजे करीब ग्राम गोहरीमाफी स्थित आनन्द माई स्कूल के पीछे एक विशालकाय अजगर बंदर को लपेटे हुए सिंचाई नहर में बहता हुआ आबादी क्षेत्र में पहुँच गया। बंदरों का शोर सुनकर ग्रामीणों ने नहर में जाकर देखा तो लगभग 15 फुट लम्बा विशाल अजगर ने बंदर को लपेट रखा था और नहर में बहता हुआ जा रहा था। ग्रामीणों ने राजाजी टाईगर रिजर्व पार्क के मोतीचूर वनक्षेत्राधिकारी महेश सेमवाल व अनुभाग अधिकारी आशीष गौड़ को इसकी सूचना दी। सूचना पर मौके पर पहुँच कर पार्क कर्मियों ने अजगर का सुरक्षित रेसक्यू करते हुए उसे नहर से बाहर निकाल कर राजाजी के ही कांसरों रेंज के मिलन पर जंगल में छोड़ दिया है। वहीं बंदर की मौत हो चुकी थी, उसके शव को भी पार्क क्षेत्र में दफना दिया है। रेंजर महेश सेमवाल ने बताया कि नहर में मिला अजगर वयस्क था और उसका सुरक्षित रेसक्यू कर राजाजी के जंगल में छोड़ दिया गया है।
विडियो अपलोड हो रहा है —-