रायवाला : गोर्खाली सुधार सभा रायवाला शाखा के हुए चुनाव, टीका थापा व विष्णु शर्मा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष

Ad
ख़बर शेयर करें -

रायवाला: देहरादून जिले के ऋषिकेश तहसील के रायवाला में गोर्खाली सुधार सभा रायवाला शाखा के उपाध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में विष्णु प्रसाद शर्मा ने 437 मत पाकर 267 मतों के भारी अन्तर से जीत दर्ज की है। जबकि टीका बहादुर थापा को पहले ही रायवाला शाखा का निर्विरोध अध्यक्ष चुन लिया गया है।

रविवार को होशियारी मंदिर स्थित गोर्खाली सुधार सभा के भवन में उपाध्यक्ष पद के लिए मतदान हुआ। जिसमें रायवाला, हरीपुरकलां, गोहरीमाफी, प्रतीतनगर, खाण्ड रायवाला व नेपालीफार्म से आए 620 संस्था के सदस्यों ने मतदान में भाग लिया। जिसमें विष्णु प्रसाद शर्मा को सर्वाधिक 437 मत प्राप्त हुए। जिसमें गोपाल गिरी को सिर्फ 170 मत ही मिले। चुनाव संचालन समिति ने विष्णु शर्मा को 267 मतों के अन्तर से विजय घोषित किया। जबकि 13 मत निरस्त घोषित हुए। चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष नीरज थापा तथा सदस्य विनीत भूषाल व राजेश मल्ल के नेतृत्व में गठित ग्यारह सदस्यीय समिति ने अपनी देख रेख में चुनाव सम्पन्न कराए।

ALSO READ:  देहरादून-टनकपुर एक्सप्रेस अब सप्ताह में तीन दिन चलेगी, रेल मंत्रालय ने दी स्वीकृति, रेलवे बोर्ड ने जारी किया आदेश

इससे पूर्व शनिवार को छिद्दरवाला शाखा के लिए हुए चुनाव में कृष्ण कुमार थापा को अध्यक्ष व सन्तोषी शर्मा को उपाध्यक्ष चुना गया। मीडिया प्रभारी प्रभा शाह ने बताया कि कुल 797 सदस्यों ने मतदान किया जिसमें से अध्यक्ष पद पर कृष्ण कुमार थापा को 458 मत प्राप्त हुए और धीरज थापा को 320 मत मिले. उपाध्यक्ष पद पर संतोषी शर्मा ने 420 मत पाकर जीत दर्ज की और देव बहादुर भंडारी को 354 मत मिले। अवैध मतों की संख्या 19 रही थी।

ALSO READ:  CM धामी ने मर्चेंट नेवी में कार्यरत उत्तराखंड निवासी  करनदीप सिंह राणा के लापता होने के समाचार पर गहरी चिंता व्यक्त की है

इस दौरान पंडित राधारमण अधिकारी, ऋषिराम शर्मा, दिल बहादूर क्षेत्री, राम बहादुर क्षेत्री, गोपाल थापा, जीवा भंडारी, शिवलाल शर्मा, पदम शाही, हर्क बहादुर राना, शंकर शाही, अनिल थापा, दम्मर सिंह थापा, ईवकला शर्मा, यसोदा देवी, धनकला देवी, माया गुरुंग, अनीता शर्मा, सपना गोसाईं, अल्का क्षेत्री, माया देवी, बबीता गिरी, विमला, वैशाली व सिमरन आदि मौजूद रहे।

Related Articles

हिन्दी English