रायवाला : दोनों भाई लड़ पड़े आपस में बीच सड़क पर, पुलिस ने की विधिक कार्यवाही

ख़बर शेयर करें -
  • थाना रायवाला पुलिस द्वारा 2 अभियुक्तों के विरुद्ध सडक सरेआम लडाई झगडा कर शान्ति व्यवस्था भंग करने पर की कार्यवाही

रायवाला : शनिवार को थाना रायवाला पुलिस को हरिपुरकला क्षेत्रान्तर्गत लडाई झगडा की सूचना प्राप्त हुई। जिस सूचना पर अ0उ0नि0 व चीता पुलिस हरिपुरकला तत्काल मौके पर पहुँचे। मौके पर देखा तो 2 व्यकित जो की आपस मे भाई -भाई थे, सडक सरे आम लडाई झगडा कर रहे थे । आस पड़ोस वालों के साथ मारपीट कर रहे ते। दोनों को शान्त करने का काफी प्रयास किया। किन्तु नही माने तथा अभियुक्तगण लगातार आपस व आस पड़ोस वालों से लडाई झगडा करते रहे । रायवाला पुलिस के मुताबिक़, दोनों को गिरफ्तार न किया जाता तो कोई संज्ञेय अपराध कर सकते थे । कोई अन्य कारण न देखते हुए दोनों को गिरफ्तारी बताते हुए अन्तर्गत धारा 107/116/151 सीआरपीसी मे गिरफ्तार किया गया है।

ALSO READ:  कर्णप्रयाग पुलिस ने कोटद्वार से अंतर्राज्यीय गिरोह के 4 सदस्यों को किया गिरफ्तार, लाखों का माल बरामद

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम नाम पता –

(1). रोहित सिह पुत्र सतपाल सिह निवासी केयर आफ सुनिता साहू शान्ति मार्ग हरिपुर कला उम्र- 22 वर्ष
(2). सुमित सिह पुत्र सतपाल सिह निवासी केयर आफ सुनिता साहू शान्ति मार्ग हरिपुर कला उम्र- 26 वर्ष

ALSO READ:  एसपीएस राजकीय जिला उप चिकित्सालय ऋषिकेश कर्मचारी संगठन के निर्विरोध अध्यक्ष बने विकास धस्माना

पुलिस टीम-

(1)-अ0उ0नि0 योगेन्द्र कुमार,थाना रायवाला
(2)-कानि0 755 कृष्ण प्रकाश ,थाना रायवाला
(3) कानि0 35 अजय त्यागी,थाना रायवाला

Related Articles

हिन्दी English