रायवाला : केन्द्रीय विद्यालय (KV) में 12 दिवसीय समर कैंप का हुआ शुभारंभ, 17 को होगा समापन

Ad
ख़बर शेयर करें -

रायवाला/ऋषिकेश : रविवार को केंद्रीय विद्यालय रायवाला कैंट में 12 दिवसीय समर कोचिंग कैंप का शुभारंभ विद्यालय की प्राचार्य अनीता बिष्ट के द्वारा किया गया।

समर कोचिंग कैंप में स्कूली बच्चों के लिए योग, फुटबॉल, खो-खो, ताईकमांडो, एथलेटिक्स, वॉलीबॉल आदि खेलो को शामिल किया गया है। 12 दिवसीय समर कैंप का समापन 17 जून को किया जाएगा। विद्यालय की प्राचार्य अनीता बिष्ट ने बताया कि समर कैंप से बच्चों को नई तकनीक और नई चीजें सीखने को मिलती है। बच्चों को एक नया वातावरण रहने को मिलता है।इससे बच्चों के अंदर आत्मविश्वास की भावना पैदा होती हैं। खेल शिक्षक मनमोहन नेगी ने बच्चों को बताया कि आत्मविश्वास पैदा होने से हमें खेल के दौरान छोटे-छोटे निर्णय लेने में आसानी होती है साथ ही टीमवर्क की भावना का विकास होता है।

ALSO READ:  भारत सरकार द्वारा "राज्य खनन तत्परता सूचकांक (State Mining Readiness Index & SMRI) योजना" के अन्तर्गत उत्तराखण्ड राज्य को श्रेणी-सी में देश में दूसरा स्थान प्राप्त, ₹ 100.00 करोड़ की प्रोत्साहन राशि प्राप्त होगी

टीमवर्क की विशेषता ही उन्हें जीवन में बेहतर व्यक्तित्व के रूप में विकसित करने में मदद करती है, ।खेल से हमारा शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है। इस दौरान विद्यालय के खेल शिक्षक अनुराग धामंदा ,पीपी भट्ट, गौरव मिश्रा, कविता रानी ,अंजू रावत उपस्थित रहे।

Related Articles

हिन्दी English