उत्तराखंड के टिहरी की राघवी बिष्ट भारतीय क्रिकेट टीम में खेलेगी अब
टिहरी : भारतीय महिला क्रिकेट टीम में उत्तराखंड से एक और महिला खिलाड़ी अपना लोहा मनवाएगी अब. अल्मोड़ा की एकता बिष्ट के बाद देहरादून की स्नेह राणा और अब राघवी बिष्ट का इंडियन टीम में चयन. उत्तराखंड क्रिकेट केलिए खुश खबरी है यह. उत्तराखंड के लिए खुशी की बात है कि टिहरी जिले के चंगोरा गांव की मूल निवासी राघवी ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम के 18 खिलाड़ियों के स्क्वाड में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली है। राघवी ने जानकारी दी कि 07 अगस्त से ऑस्ट्रेलिया टीम के साथ टी-20 और वनडे मुकाबले होंगे। राघवी बताती है कि बचपन से ही उन्हें क्रिकेट का बहुत शौक था और वे लड़कों के साथ गली क्रिकेट खेला करती थीं। साल 2016 में राघवी ने औपचारिक रूप से क्रिकेट खेलना शुरू किया और कुछ ही वर्षों में राज्य की टीम में जगह बना ली। उन्होंने कहा कि किसी भी खिलाड़ी का सपना अपने देश के लिए खेलना होता है। राघवी बिष्ट इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा को अपना आइडल मानती हैं. राघवी ने रोहित को ही देख-देखकर क्रिकेट के कई गुर सीखे हैं. राघवी बताती हैं कि उन्होंने पुल शॉट लगाना रोहित शर्मा को देख-देखकर ही सीखा है. धीरे धीरे उत्तराखंड से अब राष्ट्रीय लेवल पर खिलाड़ी आने लगे हैं.आने वाले समय में फायदा होगा राज्य को इसका.