राफ्टिंग का कम नहीं चल रहा…धरना प्रदर्शन…अब सोमवार की बैठक का इन्तजार

ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश/देहरादून : [मनोज रौतेला] अलकनंदा गंगा रिवर राफ्टिंग समिति की ओर से पूर्व विधायक भीमलाल आर्य  के नेतृत्व में अपनी मांगों को लेकर समिति के  समस्त राफ्टिंग ऑपरेटरो ने पर्यटन निदेशालय देहरादून में अनिश्चितकालीन धरना दिया.   शुक्रवार को  शाम होने तक अपर पर्यटन मुख्य अधिकारी कर्नल (रि) अश्वनी  पुंडीर द्वारा यह आश्वासन देकर  धरना प्रदर्शन तोड़ा गया. कि सोमवार को 3:00 बजे पर्यटन सचिव के साथ बैठक करके जो निर्णय निकलेगा. वह आप लोगों के हित में जारी किया जाएगा. उसी के तहत  ऑपरेटर ने धरना को समाप्त किया. धरना प्रदर्शन में  अलकनंदा गंगा रीवर राफ्टिंग समिति के अध्यक्ष सुनील आर्य,राजीव रस्तोगी उपाध्यक्ष, रमेश सिंह पुंडीर सचिव, बृजमोहन कोषाध्यक्ष ,अनिल चौहान सदस्य, प्रदीप भंडारी सदस्य, प्रदीप पुंडीर सदस्य, राकेश पांडे, नरेंद्र, दीपक, कल्याण सिंह भंडारी, जोत सिंह, दीपक, ज्योत सिंह,  पंकज राणा, अनूप रतूड़ी, दीपक भंडारी आदि मौजूद रहे l
जहाँ तक मांगों की बात है वे निम्न हैं –
सुनील आर्य व् अन्य सभी राफ्टिंग परमिट धारियों के मुताबिक़,  रिवर राफ्टिंग का सम्पूर्ण अनुभव  रखने वाले युवा राफ्टिंग के परमिट विगत वर्षों मैं चमोली से देव प्रयाग  तक राफ्टिंग कराने के लिए प्रदान किये गए थे, किन्तु  कई स्थानीय  युवाओं ने परमिट प्राप्त करने के बाद 20-20 लाख रुपये का राफ्टिंग समान खरीदा. लेकिन उन जगहों में बहुत कम पर्यटक होने की वजह/आने की वजह से  से राफ्टिंग का काम न के बराबर चला है. जिस  कारण स्थानीय युवाओं को इसका लाभ नहीं हो सका. हमारी मांग है, हम सबके परमिट गंगा नदी में ट्रान्सफर करने की कृपा करें. ताकि स्थानीय युवाओं का रोजगार सुचारू रूप से अन्य की तरह चल सके. इस  समबन्ध में ये सम्बंधित  लोग पर्यटन मंत्री से भी मिल चुके हैं. सम्बंधित विभागों को भी पत्र जारी किया गया है. लेकिन अभी तक अपेक्षित कार्यवाही करने में अधिकारी विलम्ब कर रहे हैं. अब सोमवार को बैठक है उसमें क्या फैसला निकलता है. यह देखने वाली बात होगी.

Related Articles

हिन्दी English