राधा रतूड़ी अब मुख्य सूचना आयुक्त होंगी, 5 दिन पहले हुई थी मुख्य सचिव पद से सेवानिवृत

Ad
ख़बर शेयर करें -
देहरादून :मुख्य सचिव रही राधा रतूड़ी अब मुख्य सूचना आयुक्त होंगी. इसी हफ्ते उनका विस्तारित कार्यकाल पूरा होने के बाद वे सेवानिवृत हो गयी थी. अब  उत्तराखंड की पहली मुख्य सचिव बनने के बाद पहली महिला मुख्य सूचना आयुक्त बनने का रिकॉर्ड भी राधा रतूड़ी के नाम हुआ है.उत्तराखंड में ब्यूरोक्रेसी की ‘बॉस’ के रूप में काम करते हुए 5 दिन पहले ही सेवानिवृत हुईं राधा रतूड़ी को अब मुख्य सूचना आयुक्त की जिम्मेदारी दे दी गई है. इसके साथ ही राधा रतूड़ी उत्तराखंड की पहली महिला मुख्य सूचना आयुक्त बन चुकी हैं. हालांकि पहले से ही इस बात के कयास लगाए जा रहे थे. लेकिन अब सचिव सामान्य प्रशासन विनोद कुमार सुमन ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं.
मुख्य सचिव के पद से 31 मार्च को सेवानिवृत होने वालीं राधा रतूड़ी को अब सरकार ने मुख्य सूचना आयुक्त की जिम्मेदारी दी है. राधा रतूड़ी 1992 बैच की आईएएस अफसर रही हैं और उत्तराखंड में उन्होंने विभिन्न जिम्मेदारियां को निभाया है. खास बात यह है कि राधा रतूड़ी उत्तराखंड की पहली महिला मुख्य सचिव पद पर भी रही हैं और उन्हें 6-6 महीने के दो सेवा विस्तार भी इस पद पर मिले थे. हाल ही में 31 मार्च को सेवानिवृत होने के बाद उन्हें मुख्य सूचना आयुक्त पद की जिम्मेदारी मिलने के प्रयास लगाए जा रहे थे. इन कयासों को सच साबित करते हुए उत्तराखंड शासन से उनके मुख्य सूचना आयुक्त पद को लेकर आदेश जारी कर दिया है.

Related Articles

हिन्दी English