उत्त्तराखण्ड में राधा रतूड़ी बनी मुख्य सचिव, आदेश जारी

देहरादून : वरिष्ठ आईएएस अधिकारी राधा रतूड़ी को मुख्य सचिव उत्तराखंड बनाया गया है।शासन की तरफ से शासनादेश मामले पर जारी कर दिया गया है।इससे पहले वह ACS की जिम्मेदारी निभा रही थी। राज्य की वह पहली महिला मुख्य सचिव होंगी। मुख्य सचिव डॉक्टर एसएस संधू का कार्यकाल खत्म हो गया है।वे 6 महीने के समय विस्तार पर थे।उसके बाद 1988 बैच की वरिष्ठ आईएएस अधिकारी राधा रतूड़ी राज्य की अब मुख्य सचिव होंगी। वह उत्तराखंड की ही रहने वाली है और उनके पति भी DGP उत्तराखंड पद से सेवानिवृत्ति हो चुके हैं। ऐसा उत्तराखंड में पहली बार हुआ है कि दोनों पति-पत्नी शीर्ष पद पर तैनात हुए। वे बुधवार यानी आज पदभार संभालेंगी।