मधुबन आश्रम में राधा रानी राधाअष्टमी महोत्सव बड़े ही  हर्षोल्लास से मनाया  गया

Ad Ad
ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश :  मधुबन आश्रम में रविवार को राधा रानी राधाअष्टमी महोत्सव बड़े ही  हर्षोल्लास से मनाया  गया. सुबह मंगल आरती से आरंभ होकर दिन में साधु भंडारा हुआ. सबको प्रसाद कराया गया और शाम को 4:00 बजे राधा रानी  के दुर्लभ चरण दर्शन सबके लिए  खोले गए. जो रात्रि 9:30 तक कराए जायेंगे.  महाअभिषेक, प्रवचन, कीर्तन, आरती हुई.
इस अवसर में मधुबन आश्रम अध्यक्ष परमानंद दास महाराज  ने कहा कि अगर हमें भगवान कृष्ण की प्राप्ति करनी है तो हमें श्री राधा रानी को भक्ति करनी चाहिए. उनकी भक्ति से भगवान प्रसन्न होते हैं. परम लोक की प्राप्ति होती है. अतः सबको भगवान हरि का स्मरण करना चाहिए. इस अवसर पर नवीन अग्रवाल, सुदामा सिंघल  जितेंद्र बर्थवाल, हिमांशु गुलाटी, गोपाल अग्रवाल, पूर्व राज्य मंत्री संदीप गुप्ता, संजय अग्रवाल,  नितिन गुप्ता,  मानव जौहर,  दिनेश कोठारी, विशाल कक्कड़, अभिषेक प्रभाकर, रास बिहारी दास, हरिभक्त दास, धर्मराज दास, राधा गोविंद दास, मुकुल शर्मा, समाजसेवी कमल सिंह राणा, चंद्रवीर पोखरियाल,  पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका मुनि की रेती ढालवाला,  शिव मूर्ति कंडवाल इत्यादि लोग उपस्थित थे.
हर्ष कौशल,  प्रबंधक मधुबन आश्रम ने जानकारी देते हुए कहा, इसके साथ ही मटकी फोड़ प्रतियोगिता और Tug of War रसा कशी प्रतियोगिता भी संपन्न हुई इसमें मटकी फोड़ में एनडीस स्कूल फर्स्ट रहा एसबीएम सेकंड नंबर में और खुशी चेरीटेबल ट्रस्ट तीसरे नंबर पर रहा इन सबको पुरस्कार व मेडल दिया गया
1.NDS
2.SBM
3.Khushi charitable trust
Tug of War (Boy)
1.Mans international school
2.Holy Angle
3.Foot Hills Academy
Girls
1.Ever Green public school
2 Foot hills Academy
3.Mans international school
 सबको मेडल पुरस्कार ट्रॉफी भी दिए गए.

Related Articles

हिन्दी English