हरिद्वार :कावड़िये ऐसे ले सकेंगे इस बार मदद, हरिद्वार पुलिस की शानदार पहल, QR कोड ऐसे करेगा मदद

कांवड़ यात्रा को लेकर हरिद्वार पुलिस की नई पहल बटोर रही चौतरफा सुर्खियां

ख़बर शेयर करें -
  • शिवभक्त कांवड़ यात्रियों के लिए मार्गदर्शक बनेगा जारी QR कोड
  • पार्किंग, रूट डायवर्जन, सोशल मीडिया, खोया-पाया सहित कई जानकारी एक मंच पर
  • कांवड़ यात्रियों को QR कोड के सम्बन्ध में जागरूक करने के लिए अन्य राज्यों के विभिन्न जनपदों में भी भेजी जा रही है, हार्ड/सॉफ्ट कॉपी

हरिद्वार : कांवड यात्रा 2023-हरिद्वार पुलिस ने नई पहल को धरातल पर उतारते हुए कांवड यात्रा 2023 में भोले भक्तों की सुविधा के लिए QR Code जारी किया है।QR Code स्कैन करते ही कांवड़ यात्रियों को निम्नलिखित सुविधाएं एक ही मंच पर बड़ी आसानी से उपलब्ध हो पाएंगी-

1-रियल टाइम पार्किंग-

पार्किंग तक आसान पहुंच के लिए रूट की समस्त जानकारी आपको आसानी से घर बैठे मिल पाएगी और जिस समय क्लिक किया जाएगा उस समय real-time पार्किंग की स्थिति आप जान पाएंगे।

ALSO READ:  योग शरीर, मन और आत्मा को संतुलित रखने में मदद करता है-अनिल रावत

2- डायवर्जन-

भीड़ का दबाव बढ़ने पर यदि रूट प्लान को चेंज कर डायवर्जन लागू किया जाता है तो उसकी जानकारी आपको QR Code स्कैन करके आसानी से मिल जाएगी।

3- खोया-पाया-

खोया पाया में गुमशुदा बच्चों की जानकारी एवं उनके परिजनों की जानकारी भी दी जाएगी जिसे स्कैन कर अपने किसी परिचित के खोने पर उसे आसानी से तलाश किया जा सकेगा।

4- सोशल मीडिया प्लेटफार्म-

इस प्लेटफार्म के माध्यम से आप आसानी से कांवड़ मेले के दौरान पुलिस द्वारा कांवड़ यात्रियों के लिए किए जा रहे कार्यों, जारी की जा रही नई गाइडलाइंस एवं अन्य निर्देशों के बारे में ताजा जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।

ALSO READ:  एक हरियाणा और एक देहरादून का ब्यक्ति फंसा गंगा नदी के बीच, ऐसे किया रेस्कू पुलिस ने देखिये Video

5- फोटो वीडियो गैलरी-

यहां आप कांवड़ मेले के दौरान ली गई भोले के भक्तों की आकर्षक तस्वीरें और वीडियो देख पाएंगे।

6- जिला दूरभाष संपर्क सूची-

यहां पर आपको जनपद के सभी महत्वपूर्ण अधिकारीगण के मोबाइल नंबर इत्यादि जानकारी बेहद आसानी से उपलब्ध हो जाएगी।इस क्यूआर कोड की सॉफ्ट कॉपी नजदीकी जनपदों से (जहां से शिव भक्त आते हैं) को भेजी जा रही है एवं हार्ड कॉपी दूरदराज से डाक गाड़ियों के आने वाले आसपास के राज्यों में भेजी जा रही हैं।

Related Articles

हिन्दी English