अजगर निगल गया गया घर में पाला हुआ जिन्दा खरगोश को, वन विभाग ने किया रेस्क्यू

ऋषिकेश : एक अजगर खरगोश को खा गया. खरगोश पाला हुआ था. अजगर घर के अन्दर घुश गया और ज़िंदा खरगोश को निगल गया. फिर क्या था. घर वाले परेशान … मामला प्रगति विहार गली नंबर 6 का है. यहाँ पर सोनम गुप्ता के घर में घुसे अजगर ने उनके घर में रखे खरगोश को निगल दिया. जिसे देखकर पूरा परिवार दहशत में आ गया. सूचना सोनम गुप्ता द्वारा वन क्षेत्राधिकार गंभीर सिंह धामंदा को दी गई .जिन्होंने तुरंत अपनी रेस्क्यू टीम को मौके पर भेजा. जिसमें कमल सिंह राजपूत व जितेंद्र सिंह ने मौके पर जाकर अजगर का सकुशल रेस्क्यू कर उसे जंगल में ले जाकर छोड़ दिया. खरगोश अजगर के पेट के अन्दर ही था.