योग नगरी रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म पर घुसा अजगर, मची अफरा तफरी

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : भारत के सबसे सुन्दर रेलवे स्टेशनों में से एक योग नगरी रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म में अजगर घुसने से अफरा तफरी मच गयी. वन विभाग को सूचित किया गया उसने रेस्कू कर इसके अनुकूल वातावरण में छोड़ दिया गया. आपको बता दें, योग नगरी रेलवे स्टेशन पर अचानक दिन में एक अजगर रेंगता हुआ दिखाई दिया. प्याऊ के पास प्लेटफोर्म नंबर एक  की घटना है. जैसे ही अजगर की सूचना मिली यात्रियों में अफरा तफरी मच गयी. कई इधर उधर भागने लग गए कई मोबाइल में तस्वीरें कैद करने लग गए. एस एमें पोल के नीचे ही सुराख़ जैसी जगह  के अन्दर घुस गया अजगर. वन विभाग कर्मी पहुंचे उन्हूने इसको रेस्कू कर इसके अनुकूल वातावरण में छोड़ कर आ गए. आपको बता दें, राजा जी नेशनल पार्क से लगा होने के कारण यह इलाका वन्य जीवों के आमद में रहता है.  अक्सर क्षेत्र में हाथी, हिरन, बारहसिंघा, सांप, अजगर आ जाते हैं.

Related Articles

हिन्दी English