ऋषिकेश : आईडीपीएल चौकी के सामने पेड़ में चढ़ा अजगर, वन विभाग ने किया रेस्क्यू
ऋषिकेश : आईडीपीएल सिटी गेट के पास आईडीपीएल चौकी के सामने पेड़ में एक अजगर चढ़ गया। सुबह लगभग 9:00 बजे की घटना है जैसे ही लोगों ने दुकानें खोलने लगे तो देखा उनके सामने पेड़ में एक अजगर चढ़ा हुआ है तुरंत उन्होंने ऋषिकेश रेंज को इसकी सूचना दी वहां से वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची रेस्क्यू करने के लिए कमल सिंह राजपूत पहुंचे टीम में तुरंत एक व्यक्ति ने लकड़ी की सहायता से पेड़ से अजमेर को गिराया उसके बाद मौके पर कमल सिंह राजपूत ने अजगर को पकड़कर दूर जंगल में उसके अनुकूल वातावरण में छोड़ कर आ गए वहीं लोगों ने समय पर पहुंचने के लिए और सकुशल रेस्क्यू करने के लिए वन विभाग की तारीफ की है।