नरेन्द्र नगर में पुष्पा रावत बैठी भूख हड़ताल पर, हर घर नल मिशन में घोटाला का लगाया आरोप

Ad
ख़बर शेयर करें -
नरेन्द्र नगर : रविवार को   भूखड़ताल का दूसरा दिन है. इस दौरान पुष्पा रावत ने बताया, जल जीवन मिशन (जल जीवन मिशन) में बड़ा घोटाला हुआ है. पाइप लाइन बिछा दी गयी पानी है नहीं. जो फिटर अपोइन्ट हुआ कागजों में वह गाँव में रहता नहीं. पता नहीं कौन है. रावत ने बताया, एसडीएम पहुंचे थे मिलने, उनके  द्वारा पानी की समस्या को लेकर सभी मुद्दो को गंभीरता से सुना गया.  जिसमें   इस संबंध मे कार्यरत अधिकारियों के ऊपर जाँच करने का आस्वासन दिया. डीएम  के लिए SDM के मार्फ़त  इसके ऊपर जनप्रतिनिधि के संज्ञान के साथ इस पर एक कमेटी बनाने के लिए ज्ञापन दिया गया.  एसडीएम  ने कहा की इस पर सभी चिन्हित प्रतिनिधियों  के साथ अधिकारियों के वादे और उनके किए कार्य पर जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर जमीनी निरिक्षण   एवं जांच की जाएगी.  इस काम  की देख रेख के लिए जो कमेटी बनायी जानी है. उसके लिए डीएम  को अवगत करवाया जाएगा. जिससे कमेटी गठित हो सके.  जब तक यहाँ कार्य चलता है तब तक पानी की वैकल्पिक व्यस्था प्रत्येक गाँव को दी जाए.

Related Articles

हिन्दी English