भीमताल के जंगलियागांव में विधिवत चल रही श्रीमद भागवत कथा में पहुँची सांसद अजय भट्ट के प्रतिनिधि के तौर पर उनकी पत्नी पुष्पा भट्ट
नैनीताल : आज भीमताल विधानसभा के ग्राम जंगलियागांव में विधिवत चल रही श्रीमद भागवत कथा में पहुँची सांसद अजय भट्ट के प्रतिनिधि के तौर पर उनकी पत्नी पुष्पा भट्ट और समस्त प्रतिनिधि मंडल का स्थानीय जनता द्वारा स्वागत किया गया।
पुष्पा भट्ट जी बोली “ अपनी पवित्र कमाई वही है जो व्यक्ति भागवत में ध्यान लगाता है उन्हीं की दिन-दुगनी और रात चौगुनी तरक़्क़ी होती है और लक्ष्मी माता की कृपा की वर्षा होती है”। और बोली ये भागवत कथा का जो उद्देश्य है उनको अपने जीवन में भी आत्मसाध करना चाहिए और सभी ग्रामीण व छेत्रवासियों के जन-कल्याण व स्वस्थ व ख़ुशल जीवन की कामना की।
इस अवसर पर विधानसभा प्रभारी गोपाल रावत,प्रदेश महामंत्री भावना महरा, मंडल अध्यक्ष कमला आर्या, ज़िला मंत्री नितिन राणा और दिनेश सांगुड़ी, अनिल चनौतिया, ग्राम प्रधान राधा कुल्याल, प्रेम कुल्याल, बार एसोसिएशन अध्यक्ष दिनेश रावत, पारस चन्द्र, शिप्रा जोशी, बूथ अध्यक्ष रतन सिंह, मंडल अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, नरेश नयाल, और अंकित पाण्डे,शिवांशु जोशी, ललित बेलवाल, कमल कुल्याल समेत समस्त भक्तगण और प्रतिनिधि मंडल और जनप्रतिनिधि ने उपस्थिति देकर पुण्य के भागीदारी बने।