देहरादून : पुष्कर सिंह धामी भाजपा के पार्टी प्रत्याशी घोषित, चंपावत उपचुनाव के लिए
देहरादून : भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को आधिकारिक तौर पर भारतीय जनता पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया है चंपावत में होने वाले उपचुनाव के लिए।
आपको बता दें कुछ दिनों पहले ही भारत निर्वाचन आयोग ने चंपावत में उपचुनाव की घोषणा की थी जिसके बाद से बीजेपी ने वहां पर तैयारियां शुरू कर दी थी।2022 के चुनाव में कैलाश गहतोड़ी चंपावत से चुनाव जीते थे और धामी के लिए उन्होंने अपनी सीट खाली कर दी थी ऐसे में बीजेपी ने आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है। इससे पहले टनकपुर में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रोड शो और जनसभा घर एक तरह से प्रचार का आगाज कर दिया था.