ऋषिकेश पहुँचने पर पूर्वांचल सेवा समिति ने मैथली ठाकुर को सम्मानित किया

Ad Ad Ad
ख़बर शेयर करें -
  • रविवार शाम हृषिकेश बसंतोत्सव २०२६ में कार्यक्रम प्रस्तुत करने पहुंची थी भोजपुरी गायिका मैथली ठाकुर

ऋषिकेश : हृषिकेश बसंत उत्सव २०२६ में पधारी बिहार से भोजपुरी लोक गायिका बिहार विधान सभा में सबसे छोटी आयु की विधायक मैथिली ठाकुर को पूर्वांचल सेवा समिति रजि उत्तराखंड ने स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया. सम्मानित करने वालों में पूर्वांचल सेवा समिति के महासचिव प्रमोद कुमार शर्मा अध्यक्ष गोपालकृष्ण संरक्षक पंकज गुप्ता, गिरिश चंद राजभर  राहुल त्रिपाठी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

महासचिव प्रमोद कुमार शर्मा ने मैथिली ठाकुर  का दिल से स्वागत करते हुए उनसे निवेदन किया कि ऋषिकेश में होने वाले छठ पूजा में भी आ कर अपने मधुर स्वर में भजनों को उत्तराखं के जन मानस में अपनी छाप छोड़ें. संगीत किसी विशेष क्षेत्र में बंध कर नहीं रह सकता ओर कहा कि जो लोग मैथिली ठाकुर  का विरोध कर रहे थे और  किसी भी हालत में सामाजिक नहीं है. उनका मानसिक दिवालियापन है. एक संगीतकार किसी विशेष क्षेत्र का नहीं हो सकता. मैथिली जितने आसानी से भोजपुरी मैथिली गाना गाती हैं. उतने ही आसानी से गढ़वाली पहाड़ी गाना भी गाती है. लगता ही नहीं कि  वो  उत्तराखंड की नहीं है. जिसकी प्रशंसा मुख्यमंत्री  पुष्कर धामी  ने भी किया बसंत उत्सव कार्यक्रम के अध्यक्ष विनय उनियाल  का भी आभार व्यक्त किया. साथ ही संयोजक पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष दीप शर्मा  ने भी मैथिली ठाकुर  की प्रशंसा की.
ALSO READ:  UK : (बैठक) इसके पहले की हम वनाग्नि निदान की बात करें हमें कारकों पर विशेष ध्यान देना होगा : विनोद जुगलान

Related Articles

हिन्दी English