रायवाला में काफी खोजबीन के बाद तीन दिन बाद लौटाया पर्स, पुलिस की मेहनत लायी रंग

रायवाला : नेपाली फार्म तिराहे की चेकपोस्ट पर तैनात थाना रायवाला पुलिसकर्मी गजपाल सिंह नेगी को 21 जुलाई को दोपहर 1 बजे करीब पॉलिथीन में लिपटा एक पर्स पड़ा मिला मिला।उक्त पर्स को गजपाल नेगी ने नेपालीफार्म तिराहे पर कांवड़ ड्यूटी पर तैनात एसआई नवीन चंद जुराल के सुपुर्द कर दिया।
पर्स में 2700 रुपए, डॉक्यूमेंट्स और एक डीएल मिला। जिस पर दीपक कुमार और स्थान का कुछ अस्पष्ट सा नाम ” पखनपुर बिजनौर” लिखा था। जिस पर एसआई नवीन चंद जुराल ने डीएल के माध्यम से बिजनौर के लगभग सभी थानों से पखनपुर के बारे में पता किया, लेकिन कोई सफलता नहीं मिल पा रही थी। नवीन चंद जुराल ने हार नहीं मानी और डीएल के नंबर से पता करना चाहा पर फिर भी सफलता नहीं मिली। नवीन चंद ने निराश ना होते हुए पीछा नहीं छोड़ा और गूगल एप के माध्यम सर्च करते रहे और आज सुबह गांव को खोज ही लिया। उसके बाद उन्होंने पखनपुर गांव के प्रधान का पता किया। पखनपुर गांव के प्रधान ताराचंद से दीपक कुमार नाम के व्यक्ति का भी पता चल गया। बिजनौर निवासी दीपक कुमार आज दोपहर 01 बजे करीब नेपाली फार्म पहुंचे और अपना पर्स और पर्स में रखा लाइसेंस व अन्य कागजात पाकर खुश हो गए और समस्त पुलिसकर्मियों को धन्यवाद किया। दीपक ने बताया यहां से फोन होने पर मेरे पास कई जानने वालों के फोन आए कि तुम्हारा कहीं पर्स खो गया है क्या? बहरहाल, पर्स में 2700 रुपए से ज्यादा कीमती डॉक्यूमेंट थे, जिन्हें दोबारा बनवाना पड़ता, वो समस्या ज्यादा गंभीर थी।