ऋषिकेश में दंगल…!! बसंत उत्सव का सफल कुश्ती प्रतियोगिता के साथ समापन, पंजाब के पहलवान दीपक ने जीती टॉप कुश्ती

ख़बर शेयर करें -
  • कुश्ती प्रतियोगिता के सफल आयोजन के साथ ही बसंत उत्सव का हुआ समापन
  • इस बार बसंत केसरी उमेश पहलवान के  कुश्ती के बीच उन्हें पैर में चोर लग गयी थी, पंजाब के दीपक पहलवान को विजयी घोषित किया गया 
  • सैकड़ों की संख्या में कुश्ती प्रेमी मौजूद थे दंगल देखने  नगर निगम परिसर में 
  • दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, नेपाल देश  समेत कई राज्यों के पहलवान पहुंचे दंगल में 
  • श्री भरत मंदिर परिवार की तरफ से हर वर्ष बसंत उत्सव का होता है शानदार आयोजन 
ऋषिकेश : (मनोज रौतेला)  मंगलवार को  वसंत उत्सव का  समापन सफल  दंगल (कुश्ती) के साथ हो गया….फाइनल कुश्ती 21000 की दीपक पहलवान पंजाब ने जीती है. इस बार उमेश पहलवान  रह गए जीत से. कई वर्षों से उमेश पहलवान बसंत केसरी रहे हैं .पिछले वर्ष भी उमेश पहलवान जीते थे.  इस बार  २०२५ के बसंत केसरी दीपक पहलवान रहे. दंगल प्रतियोगिता के समापन के साथ ही बसंतोत्सव का भी समापन हो गया।आज दंगल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री  हरीश रावत  के द्वारा पहलवानों के बीच हाथ मिलवाकर शुभारंभ किया गया।कुश्ती का कुशल संचालन रैफरी रामप्रसाद भारद्वाज,चरण पहलवान,राम प्रकाश ठेकेदार ,भुवनेश्वर प्रसाद भारद्वाज उर्फ़ भास्कर, नागेन्द्र  सिंह  ने किया। पहलवानों में दिल्ली से घोलला, देहरादून से शुभम्, देवबंद से शमशाद, हरिद्वार से मनसा, प्रताप हरियाणा, साजिद रुड़की, जितेश ऋषिकेश, सुमित दिल्ली,परमजीत पानीपत, उमेश कुमार, दिल्ली,दीपक पंजाब से आए थे. ऋषिकेश में सबसे बड़ी कुश्ती का आयोजन होता है हर वर्ष.   इस दौरान पहलवानों ने   शानदार कुश्ती का प्रदर्शन किया।फाइनल कुश्ती 2024 के बसंत केसरी उमेश कुमार और पंजाब दीपक के बीच हुई । जिसमें इस बार  दीपक ने बाजी मारी. उमेश पहलवान इस बार नहीं जीत पाए…वे  कई वर्षों से  बसंत केसरी थे. कुश्ती के बीच उनके पैर में चोट लगने के कारण दीपक पहलवान को विजयी घोषित किया गया.  कार्यक्रम के समापन पर हर्षवर्धन शर्मा, दीप शर्मा, वरुण शर्मा, विनय उनियाल, जयेंद्र रमोला, राकेश सिंह एडवोकेट, रामकृपाल गौतम,गोविंद रावत, डीबीपीएस रावत राजेंद्र बिष्ट, देवदत्त शर्मा राजू,हर्षवर्धन रावत, रंजन अंथवाल, सत्य प्रसाद ममगाईं, जयप्रकाश ठेकेदार, राम प्रकाश, दीपक भारद्वाज, नागेंद्र सिंह, अभिषेक शर्मा , विवेक शर्मा, शुभम् शर्मा,आदि उपस्थित थे। इस दौरान ऋषिकेश व् आस पास से काफी संख्या में आम जन, कुश्ती प्रेमी मौजूद रहे.
दीपक पहलवान

Related Articles

हिन्दी English