पंजाब : कांग्रेस नेता सुनील जाखड़ बोले प्रधानमंत्री को सुरक्षित मार्ग उपलब्ध कराया जाना चाहिए थे, जो हुआ वह पंजाबियत के खिलाफ

वहीँ भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल पंजाब के राज्यपाल से आज मिलेगा

ख़बर शेयर करें -

पंजाब : पंजाब में प्रधानमंत्री की सुरक्षा में जो चूक हुई है उसके बाद भाजपा ही नहीं बल्कि कांग्रेस के नेता भी अपनी ही राज्य सरकार पर सवाल उठा रहे हैं. कद्दावर कांग्रेसी नेता पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने ट्वीट कर कहा कि ” फिरोजपुर की रैली के लिए प्रधानमंत्री को सुरक्षित मार्ग उपलब्ध कराया जाना चाहिए था। उन्होंने कहा कि आज जो हुआ, वह अस्वीकार्य है और पंजाबियत के खिलाफ है। इसी तरह लोकतंत्र कार्य करता है”.

आपको बता दें फिरोजपुर में फ्लाईओवर पर प्रधानमंत्री का काफिला लगभग 15-20 मिनट खड़ा रहा. ऊपर से बारिश हो रही थी उस समय वहां पर. सामने किसानों विरोध कर रहे थे. बड़ा सवाल है प्रधानमंत्री के रुट पर कैसे आ गए प्रदर्शनकारी ? वहीँ पंजाब पुलिस पर सवालिए निशान लग रहे हैं. बताया जा रहा है पंजाब पुलिस प्रदर्शनकारियों के साथ चाय पी रही थी. सड़क पर प्रधानमंत्री का रुट लगा हुआ था. उसके बाद एसपीजी को तुरंत वहां से प्रधानमंत्री को वापस लाना पड़ा और रैली रद्द करनी पड़ी. वहीँ भाजपा भी हमलावर हो गयी है. पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट किया और बताया सीएम चन्नी ने तो फ़ोन तक नहीं उठाया इस सम्बन्ध में जब उनसे बात करनी चाही. ऐसे में कांग्रेस ने भाजपा चुनावी मौसम के समय मुद्दा भी दे दिया है. बीजेपी ने राज्य की कांग्रेस शासित सरकार पर प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक का आरोप लगाया है। वहीं, कांग्रेस ने दावा किया है कि रैली में कम भीड़ जुटने के कारण प्रधानमंत्री की रैली रद्द कर दी गई। इस घटना पर, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पंजाब सरकार से इस चूक के लिए एक रिपोर्ट मांगी है। वहीँ भाजपा विरोध करते हुए मुद्दे को आम जन तक ले जाने का मन बना चुकी है. वहीँ भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल पंजाब के राज्यपाल से आज मिलेगा.

Related Articles

हिन्दी English