अमृतसर : सत्यनारायण मंदिर लाहौरी गेट में पूज्य गुरुदेव ब्रह्मलीन महामंडलेश्वर स्वामी वेदव्यासानंद सरस्वती जी महाराज का जन्मोत्सव

Ad
ख़बर शेयर करें -
अमृतसर/ऋषिकेश : उत्तराखंड के ऋषिकेश के स्वर्गाश्रम स्थित गीता आश्रम के संस्थापक पूज्य गुरुदेव ब्रह्मलीन महामंडलेश्वर स्वामी वेदव्यासानंद सरस्वती जी महाराज का जन्मोत्सव पंजाब में भी मनाया गया. ऋषिकेश के स्वर्गाश्रम स्थित श्री गीता आश्रम के बरिष्ठ संचालक पंडित भानु प्रसाद मिश्र इस दौरान पंजाब प्रवास पर रहे.  पंजाब के  अमृतसर प्रवास के अन्तर्गत उन्होंने जानकारी देते हुए बताया,   सत्यनारायण मंदिर लाहौरी गेट, अमृतसर  में पूज्य गुरुदेव ब्रह्मलीन महामंडलेश्वर स्वामी वेदव्यासानंद सरस्वती जी महाराज संस्थापक गीता आश्रम ऋषिकेश का जन्म महोत्सव कार्यक्रम 26 एवं 27 जुलाई रविवार को श्रद्धा भक्तिपूर्वक मनाया गया.

पंडित भानु प्रसाद मिश्र
इस कार्यक्रम में अमृतसर के अनेक पुराने भक्तों एवं उनके पारिवारिक सदस्यों ने भाग लिया. मंदिर में सुंदरकांड पाठ गीता पाठ हवन भजन संकीर्तन तथा पूजन के उपरांत ब्रह्म भोज भंडारा प्रसाद संपन्न हुआ. कार्यक्रम के आयोजक  सुधा महाजन धर्मपत्नी बलदेव महाजन मुख्य थे। विजय महाजन जी की कीर्तन मंडली ने भजन कीर्तन प्रस्तुत किया प्रसिद्ध विद्वान पंडित विजयकांत शास्त्री एवं मंदिर के प्रमुख पुजारी पंडित बलदेव शास्त्री ने विशेष रूप से पाठ हवन आदि कार्यक्रम संपन्न कराया. मंदिर कमेटी के प्रधान सोहेल मेहरा जी सचिव राजन जी की विशेष उपस्थिति रही. प्रमुख भक्तों में राजनरेश शर्मा अश्विनी शर्मा दया मित्र सुरेंद्र शमा महाजन सुनील सागर वेद प्रकाश पदमा खन्ना पूनम महाजन धर्मपाल वीना वर्मा  वीके शर्मा पप्पू सहगल कौशल्या देवी प्रेमलता तलवार आदि बड़ी संख्या में भक्तों ने कार्यक्रम में भाग लिया. पूज्य गुरुदेव को पुष्पांजलि अर्पित की और भंडारा प्रसाद ग्रहण किया। रात्रि कालीन बाल सत्संग गुरुदेव के परम भक्त सागर जी के नवाकोट आवास पर हुआ. जहां पर बच्चों ने बहुत अच्छे भजन कीर्तन एवं नृत्य प्रस्तुत किया। इसके अतिरिक्त मां भद्रकाली के दर्शन गोस्वामी तुलसीदास जी की जयंती में भाग लिया. प्रसिद्ध  दुर्ग्याणा मंदिर में भगवान लक्ष्मी नारायण के दर्शन किया. इस प्रकार अमृतसर प्रवास संपन्न कर वापस आश्रम लौट आया हूं. आप सभी का सहयोग स्नेह पूज्य गुरुदेव के प्रति श्रद्धा निष्ठा प्रशंसनीय है. सभी को बहुत-बहुत धन्यवाद भगवान आप सब को सपरिवार सुख शांति समृद्धि प्रदान करें यही कामना है. ओम नमः शिवाय धन्यवाद।

Related Articles

हिन्दी English