नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला में सिंगल यूज प्लास्टिक के विरोध में जन जागरूकता अभियान चलाया


- अगर सिंगल यूज प्लास्टिक दुकानों /व्यापारिक संसथान में कहीं पर मिल गया तो हम कार्रवाई करेंगे :कमल सिंह चौहान ,सफाई निरीक्षक
मुनि की रेती : नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला, टिहरी गढ़वाल में अध्यक्ष नीलम बिजलवाण, एवं अधिशासी अधिकारी अंकिता जोशी,के निर्देशों के अनुपालन में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। पालिका के सेनेटरी इंस्पेक्टर कमल सिंह चौहान द्वारा नगर के सभी वार्डों में सिंगल यूज प्लास्टिक के विरोध में एक विशेष जन जागरूकता अभियान चलाया गया।इस अभियान के दौरान, लोगों को पॉलिथीन का प्रयोग न करने की अपील की गई और उन्हें इसके दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया गया। साथ ही, भविष्य में अगर किसी भी व्यापारिक संस्थान द्वारा पॉलिथीन, थर्माकोल, या सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग करते हुए पाए जाते हैं, तो पालिका टीम द्वारा चालानी कार्रवाई की जाएगी।
पालिका के सेनेटरी इंस्पेक्टर कमल सिंह चौहान द्वारा पालिका टीम के साथ नगर क्षेत्र में पॉलिथीन को पूर्ण रूप से प्रबंधित करने हेतु एक विशेष अभियान चलाया गया। पालिका टीम में जितेंद्र सजवाण, पर्यावरण पर्यवेक्षक राजू, ड्राइवर बड़ौनी शामिल थे।इस अभियान का उद्देश्य नगर को प्लास्टिक मुक्त बनाने और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है। नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला के इस प्रयास से नगरवासियों को स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण में रहने का अवसर मिलेगा। हमें उम्मीद है कि नगरवासी इस अभियान में सहयोग करेंगे और पॉलिथीन का प्रयोग न करने का संकल्प लेंगे।