सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज पुष्पा बढेरा, ढालवाला में प्रांतीय निरीक्षण हुआ
मुनि की रेती : सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज पुष्पा बढेरा, ढालवाला में प्रांतीय निरीक्षण किया गया. जिसमें गिरीश जोशी जसपुर उधम सिंह नगर (प्रधानाचार्य), नीरज अग्रवाल डाक पत्थर (प्रधानाचार्य) , अर्जुन सिंह गोसाई लक्ष्मेश्वर उत्तरकाशी के (प्रधानाचार्य),विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय बडोनी , राजेंद्र प्रसाद पांडे (विद्या भारती क्षेत्र सह संपर्क प्रमुख) और अनेक शिक्षाविद उपस्थित रहे और साथ में समस्त स्टाफ के साथ बैठने व निरीक्षकों द्वारा विद्यालय की कार्य प्रगति को देखकर विद्यालय की प्रशंसा की.