गर्व का पल….भारत की छोरियों ने जीता क्रिकेट वर्ल्ड कप,एशिया में पहली बार आया ये कप

Ad
ख़बर शेयर करें -

भारत की महिला टीम ने वर्ल्ड कप जीत लिया है. फाइनल में दक्षिण अफ्रिका को  52 रन से हराया. यह पल देश के लिए बहुत बड़ा है. भारत की  महिला क्रिकेट टीम ने शानदार क्रिकेट खेली….हरमनप्रीत ने पकड़ा विनिंग कैच , जीत गई टीम इंडिया..भारत ने अब तीन ICC कप टूर्नामेंट जीत लिए हैं. दो पुरुषों की टीम ने और एक महिलाओं की टीम ने. रविवार को देश के लिए गर्व करने का पल था.  ICC महिला विश्व कप 2025 में भारत ने नया इतिहास रचा. हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में टीम इंडिया ने नवी मुंबई में खेले गए फाइनल में साउथ अफ्रीका को 52 रन से हराकर पहली बार खिताब जीता. फाइनल मैच में  शेफाली वर्मा रहीं प्लेयर ऑफ द मैच, जबकि दीप्ति शर्मा को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया. एक तरह से कहें तो, सालों से चली आ रही ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की बादशाहत अब खत्म हो गई है और टीम इंडिया ने इतिहास रचते हुए पहली बार वर्ल्ड कप जीत लिया है. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय महिला टीम ने नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए रोमांचक फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 52 रन से हराकर यह उपलब्धि हासिल की. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने सालों का इंतजार खत्म कर दिया और देशभर में जश्न का माहौल छा गया… २ नवम्बर का दिन इतिहास में अमर हो गया. खास तौर पर भारतीय महिला  क्रिकेट टीम की परफोर्मेंस की बात करें तो.   भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 298 रन बनाए. इस बड़े स्कोर की नींव रखी युवा बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने, जिन्होंने 87 रन की धमाकेदार पारी खेली. शेफाली ने शुरुआत से ही आक्रामक खेल दिखाया और साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया. वहीं, दीप्ति शर्मा ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उन्होंने 58 रन की समझदारी भरी पारी खेलते हुए टीम के स्कोर को मजबूत बनाया. हरमनप्रीत कौर और रिचा घोष ने भी कुछ तेज रन जोड़े, जिससे टीम का स्कोर 290 के पार पहुंच गया. भारतीय टीम का प्रदर्शन इतना संतुलित था कि हर खिलाड़ी ने अपना योगदान दिया. कमी बहुत कम दिखी. एक प्रोफेशनल टीम दिखी.

Related Articles

हिन्दी English