ऋषिकेश में किया हरक सिंह रावत का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन, सिख समाज द्वारा

हरक सिंह रावत के "सरदार जी १२ बज गए..." टिपण्णी पर हुआ विरोध प्रदर्शन

Ad
ख़बर शेयर करें -
  • देहरादून में दिया था बयान, वकीलों की हड़ताल के दौरान हरक सिंह रावत ने
  • हरक सिंह रावत ने मांफी भी मांगी थी लेकिन विरोध जारी सिख समाज का 
  • समय समय पर बयानबाजी कर विवादों को जन्म देते रहे हैं हरक 
  • हरक सिंह रावत ने कहा था, “सरदार जी १२ बजे गए…” उसके बाद विरोध हो रहा है 

ऋषिकेश : कोयल घाटी पर सिख समुदाय का तीव्र विरोध देखने को मिला है.  मामला पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत से जुड़ा है.  अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य गगनदीप सिंह बेदी और जिला  महामंत्री  बलविंदर  सिंह बल्ली ने तीखी प्रतिक्रया ब्यक्ति है. चेतावनी देते हुए कहा, बेदी ने, जबतक वे मांफी नैन मांगे गुरुद्वारा जा कर विरोध जारी रहेगा. इस तरह से बयानबाजी की निंदा करते हैं. कुछ भी है बोल देते हैं हरक सिंह रावत.  बल्ली के मुताबिक़,  हरक सिंह रावत राजनीती करें लेकिन सिखों को लेकर न करें ..उनको पता है सरकार तो आनी नहीं प्रदेश में कांग्रेस की. ऐसे में वे बयानबाजी कर सिखों के खिलाफ ठीक नहीं कर रहे हैं. सिख समाज के लोगों के द्वारा कोयाल घाटी पर एकत्रित हो कर पुतला दहन किया गया. हरक सिंह रावत ने कल वकीलों की हड़ताल के दौरान संबोधन में बयान दिया. जिस पर मांफी भी मांग ली गयी थी. लेकिन विरोध जारी रहा. देहरादून में भी आज सिख समाज ने विरोध प्रदर्शन किया. ऋषिकेश सिख समाज के साथ भाजपा के और अन्य लोग भी मौजूद रहे विरोध में. हरक सिंह रावत बयानबाजी कर विवादों में कई बार आये हैं. ऐसे में एक और बयान देकर अपनी मुश्किलें उन्होंने बढ़ा दी हैं.   पुतला दहन करने वालों में गगनदीप सिंह बेदी,सदस्य राज्य अल्प संख्यक आयोग, उत्तराखंड,  सतीश सिंह, जिला अध्यक्ष, अल्प संख्यक मोर्चा,  बलविंदर सिंह बल्ली, जिला महामंत्री, आल्प्संख्या मोर्चा, आशु डंग, पार्षद नगर निगम, ऋषिकेश, अमनदीप सिंह, भानु प्रताप सिंह, विक्की सेठी, केवल कृष्ण लाम्बा, अजीत सिंह गरचा, हरीश अननद, मंदीप सिंह खैर, रवप्रीत  सिंह, परमजीत सिंह, सुरेन्द्र, अविनाश भरद्वाज, सतवीर सिंह, सतनाम सिंह, परमजीत सिंह, शिवम् टूटेजा, दीपक बिष्ट, उस्तव सिंह, नवजोत सिंह,जगजीत सिंह, जसविंदर सिंह, अजय कालड़ा, प्रिंस मनचंदा, सरकार भुप्द्वार सिंह, अमरजीत सिंह व् अन्य लोग मौजूद रहे.

ALSO READ:  UK : लोहाघाट इलाके में बुलेरो गिरी, 5 की मौत 5 घायल

———————————————–

क्या बोले सरदार  गगनदीप सिंह बेदी  मामले में –

राज्य अल्पसंख्यक आयोग में सदस्य सरदार गगनदीप सिंह बेदी ने तीखी प्रक्रिया ब्यक्त की है…..“सरदार जी 12 बज गए” जैसी अभद्र टिप्पणी करने वाले की मानसिकता बताने की आवश्यकता नहीं है। हरक सिंह रावत ने  यह टिप्पणी आपने सभा में उपस्थित किसी एक सिख व्यक्ति पर नहीं, बल्कि पूरे सिख समाज पर की है। आपकी इस अपमानजनक टिप्पणी से हमारा संपूर्ण सिख समुदाय गहराई से आहत हुआ है।पहले आप अभद्र टिप्पणी कर दें और फिर उसे मज़ाक बताकर माफ़ी माँग लें—यह आपकी गलती से अधिक, आपकी सोच और सिख समुदाय के प्रति आपकी वास्तविक मानसिकता को दर्शाता है।आपको यह समझना चाहिए कि ‘12 बजे’ का संदर्भ हमारी वीरता, बलिदान और इतिहास से जुड़ा है—किसी मज़ाक का विषय नहीं। इतिहास पढ़ना और समझना आवश्यक है, तभी ऐसी गैरजिम्मेदार टिप्पणियों से बचा जा सकता है।

Related Articles

हिन्दी English