देवबंद : हुजुर की शान में गुस्ताखी को लेकर देवबन्द में जुमे की नमाज के बाद युवकों ने किया प्रदर्शन, पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर आधा दर्जन से अधिक युवकों को लिया हिरासत में
देवबन्द : रशीदिया मस्जिद में जुमे की नमाज के बाद सभी नमाजी अपने-अपने स्थानों पर जा रहे थे और शहर के जिम्मेदार लोग उनको समझा रहे थे कि सभी आराम से शांति पूर्वक अपने अपने घर में अपने दुकानों पर चले जाएं लेकिन थोड़ी देर बाद सैकड़ों की तादात में कुछ युवक हाथ में आपत्तिजनक बैनर लेकर खानकाह पुलिस चौकी की तरफ दौड़ पड़े जिनको पुलिस ने रोकना चाहा तो उन्होंने उनके साथ धक्का-मुक्की शुरू कर दी.जब यह प्रदर्शनकारी युवक नहीं माने तो पुलिस को मजबूर होकर लाठीचार्ज करना पड़ा और 7-8 प्रदर्शनकारी युवकों को हिरासत में लिया गया देवबंद को अधिक संवेदनशील मानते हुए कल आईजी पर प्रीतेंदर सिंह भी देवबंद आए थे और उन्होंने भारी पुलिस बल के साथ मुस्लिम क्षेत्र मैं फ्लैग मार्च किया था आपको बता दें कि सुबह से ही जिले के आला अधिकारी देवबंद में डेरा डाले हुए थे और पल-पल की खबर पर नजर बनाए हुए थे तीसरी आंख ड्रोन कैमरे से भी निगरानी की जा रही थी. एसपी देहात सूरज राय ने बताया कि कुछ प्रदर्शनकारी युवक हाथ में आपत्तिजनक पोस्टर लेकर रशीदिया मस्जिद से खान काह पुलिस चौकी की तरफ दौड़ पड़े जिन पर हम ने बल प्रयोग किया और सात आठ युवकों को हिरासत में लेकर संगीत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है सुरक्षा की दृष्टि से फिलहाल भी मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.
जुमे की नमाज संपन्न हो गई और लोग अपने अपने स्थान पर वापस भी जाने लगे नमाज पढ़ने के बाद इसके करीब 10 -15 मिनट बाद लगभग 1:30 बजे कुछ शरारती युवक नारा लगाते हुए और एक आपत्तिजनक पोस्टर लेकर रशीदिया मस्जिद से खानकाह चौकी की तरफ भागने लगे और माहौल खराब करने की उनके द्वारा कोशिश की गई तुरंत क्योंकि वहां मौके पर पर्याप्त पुलिस बल मौजूद था हमने उनमें से सात आठ युवको की गिरफ्तारी की है उनको पकड़ लिया उनके ऊपर संगीन धाराओं में अभियोग पंजीकृत करके इनको जेल भेजा जाएगा देखिए थोड़ा बल प्रयोग किया गया क्योंकि जो भीड़ थी नुकसान कर सकती थी वहां पर बल का प्रयोग किया गया है